बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘बागी 3’ को रिलीज हुए तीन दिन पूरे हो चुके हैं और तीन दिन में ही ‘बागी 3’ ने 60 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है।
बीते रविवार को भी फिल्म ने सिनेमाघरों में धूम मचाकर रख दी। बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक टाइगर श्रॉफ की बागी 3 ने बीते दिन करीब 20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस लिहाज से फिल्म तीन दिनों में ही 63 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के मुताबिक टाइगर श्रॉफ की बागी 3 ने पहले दिन 17.50 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 16.03 रुपये का कलेक्शन किया। बागी 3 के लगातार अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि फिल्म पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है।