Home / Slider / मुख्यमंत्री में जरा भी नैतिकता बची है तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिये – भागीरथी यादव

मुख्यमंत्री में जरा भी नैतिकता बची है तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिये – भागीरथी यादव

आज उत्तर प्रदेश की सरकार चारों तरफ से गुण्डागर्दी , अपहरण में लिप्त है। हर तरफ अराजकता की स्थिति बनी हुई है। पूरा प्रदेश जंगलराज बन चुका है। यह बातें समाजवादी पार्टी के प्रतापगढ़ जिला सचिव भागीरथी यादव ने ग्राम सभा उमरा पट्टी के कहवई ग्राम में रामचन्द्र यादव (पहलवान) के यहां समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन के दौरान कही। उन्होने कहा कि इस सरकार में दलित पिछड़ो पर अत्याचार किया जा रहा है। कोरोना का भय दिखाकर सरकार और सरकारी सह पर कर्मचारी पूरी तरह से लूट में लिप्त हैं। गरीब तबके के लोगों को शिक्षा से वंचित किया जा रहा है। आन लाइन शिक्षा के नाम पर गरीबों का मजाक उड़ाया जा रहा है। वास्तविक स्थिति यह है कि लोगों के पास ना तो स्मार्ट फोन है न ही मोबाईल है। उन्होने कहा कि अगर मुख्यमंत्री में जरा भी नैतिकता बची है तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिये। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष बाबागंज रमेश यादव , विधानसभा उपाध्यक्ष  विनीत यादव जी , वरिष्ठ नेता  छोटेे लाल कुरील, डॉक्टर नंदलाल यादव , भारत लाल यादव, कामता प्रसाद यादव एवम् बहुत सारे समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Check Also

NSS का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ विज्ञान संकाय के गणित विभाग में

प्रयागराज,  18 मार्च 2025. इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई संख्या 5 एवं 10 का ...