Home / Slider / SMS में महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई

SMS में महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई

*एस.एम.एस.परिसर में महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती को उत्साह से मनाया* 

लखनऊ-02अक्टूबर 2024:

स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज, लखनऊ में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती उत्साह से मनाई गई। इस अवसर पर दोनों महापुरुषों के आदर्शों को याद करते हुए उनके चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और नमन किया गया। 

श्री शरद सिंह, सचिव और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने अपने संबोधन में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुये, उनके द्वारा राष्ट्र के प्रति किए गए कार्यों से शिक्षा लेने पर विशेष जोर दिया।

डॉ. भरत राज सिंह, महानिदेशक (तकनीकी) ने भी अपने संबोधन में दोनों महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने, सादगी और उच्च विचारों से राष्ट्र की सेवा करने और देश को नई दिशा देने का संकल्प दिलाया।

इस अवसर पर परिसर में उपस्थित शिक्षकगण; डा. कैलाशपति, अलोक सिंह, श्री उग्रसेन सिंह, प्रशानिक-अधिकारी, मनोज मौर्या अंकित सिंह, आकाश, कर्मचारीगण तथा छात्रो ने भाग लिया।

डॉ० भरत राज सिंह,

महानिदेशक व वरिष्ठ पर्यावरणविद,

स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट साइंसेज, लखनऊ

Mob: 9415025825; Email: [email protected]

Check Also

PM मोरारजी देसाई का विमान जब क्रैश कर गया था…

हरिकांत त्रिपाठी IAS  प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के विमान की दुर्घटना…!!! किसी को याद भी नहीं ...