Home / Slider / एम.वी. फाउंडेशन की अध्यक्ष सुश्री प्रीति हर्ष के जन्मदिन पर गीत-संगीत

एम.वी. फाउंडेशन की अध्यक्ष सुश्री प्रीति हर्ष के जन्मदिन पर गीत-संगीत

*एम.वी.फाउंडेशन दिल्ली (रजि०) संस्था की अध्यक्ष प्रीति हर्ष के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में गीत, संगीत, शुभकामना काव्य सृजन कर दो दिवसीय उत्सव मनाया। काव्य रसों की गंगा बही सभी गोता लगाते हुए बहुत आनंदित हुए*सभी के शुभाशीष और काव्य सृजन*से मंच सराबोर हो गया।

*मंच संचालिका स्वाति सरू जैसलमेरिया‌ जोधपुर के मंच ‌संचालन ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। वाह-वाह की जोरदार तालियों की गड़गड़ाहट से मंच गुंजायमान हुआ*
*दो दिवसीय यह आयोजन सभी रचनाकारों को सम्मानित किया गया*।

एम.वी. फाउंडेशन की अध्यक्ष सुश्री प्रीति हर्ष के जन्मदिन पर गीत, संगीत, शुभकामना संदेश पर काव्य सृजन कर
सभी रचनाकारों ने मंच की अध्यक्ष प्रीति हर्ष जी को अपने स्नेह और शुभकामना सृजन से ढेरों बधाइयां दीं एवं मंगल कामना की। दो दिवसीय आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभाशाली सृजनकारों ने सांस्कृतिक, साहित्यिक आयोजन कर खूबसूरत समा बांध दिया। मां वीणा पाणि को नमन करते हुए माता-पिता को प्रणाम कर आयोजन की सुखद शुरुआत की गई। जिसमें
स्वाति सरू जैसलमेरिया जोधपुर’सोनिया प्रतिभा तानी पंजाब जलांधर,रेनू मिश्रा‌ प्रयागराज,
वीना आडवानी,दीन दयाल दीक्षित ‘दीन ‘ आगरा, शीला सिंह हिमाचल,गीता ठाकुर दिल्ली,शोभारानी तिवारी,ममता तिवारी इंदौर,रमा बहेड हैदराबाद तेलंगाना राज्य ,कलावती करवा षोड्सकला कूच बिहार,मधु वैष्णव मान्या जोधपुर रंजना ,किरण तिवारी दिल्ली,मधु भूतड़ा गुलाबी नगरी जयपुर,संजय जैन (मुंबई)
,प्रो .(डॉक्टर)शरद नारायण खरे, मंडला म.प्र.,अनुज मेरठी मेरठ, नेहा जैन ललितपुर, पद्माक्षी शुक्ल पुणे, रानी नारंग इंदौर,शेर सिंह हुंकार देवरिया, नीना मोहन श्रीवास्तव प्रयागराज, उपेंद्र अजनबी गाजीपुर उत्तर प्रदेश, रंजना बिनानी गोलाघाट असम, कविता उपाध्याय प्रयागराज,सविता मिश्रा वाराणसी उत्तर प्रदेश,श्रीमती गायत्री ठाकुर “सक्षम” नरसिंहपुुर, मध्य प्रदेश, अजय पटनायक, रायगढ़ छत्तीसगढ़, बाबूराम सिंह कवि, बिहार
साधना मिश्रा विंध्याचल उत्तर प्रदेश लखनऊ,गीतापाण्डेय अपराजिता रायबरेली उत्तरप्रदेश,व्यंजना आनंद “मिथ्या” बेतिया बिहार, डॉ. रश्मि शुक्ला प्रयागराज,निक राजपूत गुजरात पोरबंदर, राजेश त्रिपाठी सतना मध्य प्रदेश, भावना भट्टट ,आशा जाखड़ इंदौर मध्यप्रदेश,
शैल जौहरी पुणे, डां.मीना कुमारी परिहार पटना,सतीश लखोटिया नागपुर,अरविंद अकेला पटना आरा बिहार,सुनीता हेड़ा जोधपुर, रोशन हसन धरा कानोदर गुजरात किरण तिवारी दिल्ली, रश्मि मिश्रा विदुषी सतीश लखोटिया नागपुर राजेश त्रिपाठी नीलू सतना मध्य प्रदेश आदि की गरिमामय सहभागिता रही।

सभी ने स्वरचित रचनाओं पर सुंदर प्रस्तुति दी। फाउंडेशन की निदेशक आरती तिवारी सनत जी का विशेष आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्वाति सरू जैसलमेरिया द्वारा उत्कृष्ट रूप से किया गया जिससे कार्यक्रम में चार चांद लग गए। कार्यक्रम के अंत में सुश्री प्रीति हर्ष द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।दिनांक 6 जनवरी 2021 को सभी प्रतिभागियों को सम्मान पत्र से सम्मानित कर कार्यक्रम का समापन किया गया सभी सहभागी रचनाकारों ने इस आयोजन की खूब प्रशंसा की। निश्चित ही 2021 का पहला बहुत ही सफल आयोजन रहा।

अंत में सभी नेे संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की। हमेशा ही संस्था के द्वारा ऐसे ही सकारात्मक आयोजन किए जाते रहे।
जय मां भारती जय मां हिंदी ।

Check Also

कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन 

साहित्य अकादेमी द्वारा कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन  बुद्धिनाथ मिश्र की अध्यक्षता में ...