लखनऊ।
यूपी सरकार ने त्योहारों के अवसर पर एक महीने की अवधि (30 दिनों)का बोनस प्रदान करने की घोषणा की है।
15 लाख राज्य सरकार के 15 लाख कर्मचारियों (शिक्षक,निकायकर्मी) को त्यौहारी बोनस का लाभ मिलेगा। वित्त विभाग के निर्गत आदेश के अनुसार बोनस की मंद में उत्तर प्रदेश सरकार पर 1000 करोड़ रुपये अधिक का अतिभार होगा,4800 रुपये मेट्रिक पे में लेवल 8 तक के राज्य सरकार के कर्मचारियों को 25 फीशदी धनराशि नकद व 75 फीशदी उनके pf में ट्रांसफर होगी।