खूनी भाई गिरफ्तार, घटना में इस्तेमाल आला कत्ल बरामद
गोसाईगंज में हुई घटना का मामला
बहन से ऊब कर दिया था घटना को अंजाम
ए अहमद सौदागर
लखनऊ।
गोसाईगंज के अमेठी स्थित शहजादपुर गांव निवासी 45 वर्षीय दिव्यांग रेखा अवस्थी विकलांग के अलावा आंखों की रोशनी भी कम हो गई थी। इसको लेकर उसका भाई प्रदीप कुमार उर्फ अन्नू ऊब गया था। उसी के चलते बहन की बेरहमी से हत्या कर दी थी और खुद ही वादी बन गया था।
इसका राजफाश गोसाईगंज पुलिस ने हत्यारोपी प्रदीप को गिरफ्तार कर किया।
सनद रहे कि 17 जनवरी 2021 की सुबह रेखा की ख़ून से लथपथ लाश गांव के बाहर स्थित सरवन रावत की बाग में पड़ी मिली थी।
माता-पिता के देहांत के बाद दिव्यांग रेखा अपने भाई प्रदीप व संदीप कुमार उर्फ आशु के साथ रहती थी।
इंस्पेक्टर गोसाईगंज ब्रजेश सिंह के मुताबिक इस सनसनीखेज मामले में मृतका के भाई प्रदीप ने गुडंबा स्थित एक जमीन को लेकर गांव के दो सगे भाइयों सलमान और खुर्शीद पर बहन की हत्या किए जाने की आंशका जताई।
उन्होंने बताया कि कुछ बातें प्रदीप कुमार की विरोधाभास लगी, जिसको लेकर गहन छानबीन की गई तो प्रकाश में आया कि रेखा का खून किसी और ने नहीं बल्कि प्रदीप ने ही बहाया है।
थोड़ी सी जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर गोसाईगंज ब्रजेश सिंह की टीम ने प्रदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो घटना की परत-दर-परत खुलती गई और इसका पर्दाफाश कर पुलिस ने बहन के कातिल प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक अभियुक्त प्रदीप ने पूछताछ में अपना जुर्म कुबूलते हुए बताया कि दिव्यांग रेखा अवस्थी से वह ऊब चुका था, जिसको लेकर बहन की हत्या करने की बात स्वीकार किया।
पुलिस ने घटना में इस्तेमाल आला कत्ल बरामद कर लिया।
पुलिस की सूझबूझ से जेल जाने से बचे सगे भाई
अक्सर सुनने में आता है कि पुलिस अपराधियों को नहीं बल्कि निर्दोषों की ही जेल भेज दिया करती है। लेकिन इंस्पेक्टर गोसाईगंज ब्रजेश सिंह की टीम अपनी ईमानदारी विवेचना का परिचय देते हुए दो सगे भाइयों को सलाखों के पीछे जाने से बचा लिया।
फिलहाल दोनों भाईयों ने पुलिस की तारीफ करते हुए शुक्रिया अदा किया।