नई दिल्ली।
दिल्ली में मौसम बदला बारिश होने लगी है, पटाखों के प्रदूषण से भी कुछ राहत होगी । इसके अलावा राज्यों में भी मौसम अचानक बदला है। लोगों के गर्म कपड़े निकल आए हैं।
अफगानिस्तान (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) कश्मीर,पंजाब, हरियाणा,दिल्ली, पश्चिम-उत्तरप्रदेश वाया बिगड़ा हुआ मौसम रविवार-सोमवार आधी रात को तेज हवाओं के साथ एकाएक लखनऊ पहुंचा, तापमान में भारी गिरावट 17 डिग्री दर्ज हुआ। राजधानी के चिड़ियाघर लामाटीनियर व कालीदास मार्ग छेत्र में बिजली जोरदारी से कड़की, बरसात भी चालू।