Home / Slider / छठ पूजा के लिए लखनऊ में सज गईं दुकानें

छठ पूजा के लिए लखनऊ में सज गईं दुकानें

3 नवंबर को पड़ने वाली छठ पूजा की तैयारी में महिलाएं अभी से जुट गई हैं। बाजारों में सुपली, दउरा, चंगेली की दुकानें भी सज गई हैं। 

ए अहमद सौदागर

लखनऊ

दीपावली, गोवर्धन पूजा व भैया दूज के बाद यूपी के पूर्वांचल ही नहीं राजधानी लखनऊ में भी सूर्य षष्ठी व्रत छठ पूजा की तैयारी जोरों पर शुरू हो गई है।

3 नवंबर को पड़ने वाली छठ पूजा की तैयारी मैं महिलाएं अभी से जुट गई हैं। बाजारों में सुपली, दउरा, चंगेली की दुकान है भी सज गई हैं।


अभी से खरीदने पर सुरक्षित रहने वाले यह फलों की बिक्री शुरू हो गई है। इन फलों को खरीदने के लिए महिलाओं की रीड जुड़ने लगी है। इसके साथ ही छठ पूजा संबंधी साठी का चावल, चिल्ला, लवंग, इलायची, गुड़, चीनी, घी के अलावा अगरबत्ती शकली समेत कई पूजा के सामानों की बिक्री जोरों पर शुरू हो गई है।
इस मामले में आईपीएस अधिकारी दीपक कुमार यह बताया कि यह 4 दिन का महापर्व है और इसे विधि विधान के साथ मनाया जाता है।

उन्होंने बताया कि तालाब, नदी या फिर घर के भीतर भी सूर्य देवता की पूजा की जाती है। उनका कहना है कि यह एक ऐसा पर्व है कि इसमें मंदिर में जाने की जरूरत नहीं होती और नहा खाए के श्रद्धा के साथ सूर्य देवता की पूजा अर्चना की जाती है और इस मौके पर निर्जल व्रत भी रखा जाता है। दीपक कुमार बताते हैं कि छठ मइया का पर्व ऐसा है कि जो भी कोई दिल से मन्नतें मांगता है उसकी छठ मइया अवश्य पूरी करती हैं।

आईपीएस दीपक कुमार ने बताया कि निर्जला व्रत रखने के बाद डूबते सूर्य को अर्घ्य दान 2 नवंबर तथा उगते सूर्य को अर्घ्य दान 3 नवंबर को पड़ेगा।

Check Also

Facebook की मदद से बिछड़ी वृद्धा बेटे से मिली

*फेस बुक की मदद से महाकुंभ 2025 प्रयागराज में  बिछड़ी वृद्धा बेटे से मिली* ————————- ...