स्कूल के बच्चों को राज्यपाल की सौगात
डॉ दिलीप अग्निहोत्री
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल प्रमुख अवसरों पर राजभवन में स्कूल के बच्चों को शामिल होने का अवसर प्रदान करती है। राजभवन में आज आनन्दी बेन पटेल को बधाई देने पहुंचे लोगों में बच्चों की संख्या ही अधिक थी।
राजभवन में आज ट्वेंटी ट्वेंटी के पहले दिन उत्साह का माहौल रहा। राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल ने बड़ी संख्या में राजभवन पहुंचे लोगों से मुलाकात की। इनमें मंत्री,कुलपति,वरिष्ठ अधिकारी,पत्रकार और स्कूल के बच्चे शामिल थे। राज्यपाल ने बधाई देने आये विद्यालयी बच्चों को स्कूल बैग उपहार स्वरूप भेंट किया। इस अवसर पर विनोबा सेवा आश्रम के सहयोग लघु वृतचित्र एक छोटी सी जीत दिखाई गयी। यह फिल्म तम्बाकू का सेवन करने से होने वाले रोगों के विषय में थी।
राज्यपाल ने कहा कि लखनऊ को तम्बाकू मुक्त करने का सभी संकल्प लें। उन्होंने जनहित में लघु वृतचित्र को विद्यालयों में भी प्रसारित करने का सुझाव दिया।