Home / Slider / योगी का प्रयास है कि प्रदेश में किसी को भूखा न रहना पड़े

योगी का प्रयास है कि प्रदेश में किसी को भूखा न रहना पड़े

योगी ने देखा कम्युनिटी किचेन

डॉ दिलीप अग्निहोत्री


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की निगरानी स्वयं कर रहे है। उनका प्रयास है कि लॉक डाउन के इस अपरिहार्य समय में किसी भी व्यक्ति को जीवन यापन से संबंधित समस्याओं का सामना न करना पड़े। इसके मद्देनजर सरकार ने अनेक प्रारंभिक कदम भी पहले ही उठा लिए थे। श्रमिको को एक हजार रुपये की सहायता,निराश्रित लोगों की पेंशन आदि के सम्बंध में पहले ही आदेश जारी कर दिए गए थे। योगी का प्रयास है कि प्रदेश में किसी को भूखा न रहना पड़े।

योगी ने स्वयं बताया था कि हजारों वाहन जनता जनार्दन की सेवा में लगाए गये। यह सेवा दूध, सब्जी, खाद्यान्न की आपूर्ति घर घर पहुंचा रही है। इसके अलावा,रैन बसेरों, बाॅर्डर क्षेत्रों में रहने। वाले निराश्रित लोगों, निर्माण श्रमिकों, जिनके पास भोजन बनाने का कोई साधन नहीं है, उनके लिए कम्यूनिटी किचेन के माध्यम से भोजन पहुंचाने की व्यवस्था प्रारम्भ कर दी गयी है।

विभिन्न जगह पर वाॅलेन्टियर्स प्रशासन के साथ सहयोगी बनकर घर घर तक आवश्यक वस्तुएं पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। आज ऐसे ही कम्युनिटी किचेन का योगी ने स्वयं निरीक्षण किया। उंन्होने भोजन पैकेट की निर्धारित गुणवत्ता को देखा। जाहिर है कि मुख्यमंत्री इस बात को सुनिश्चित कर रहे है कि लोगों को बढ़िया सामग्री उपलब्ध हो।

Check Also

“किसी का नुकसान न करें, धैर्य रखें, प्रतिक्रिया से बचें और सकारात्मक सोचें”

“गांधी का चिंतन स्पष्ट और बेबाक है”: डा आर पी सिंह  “गांधी जी ने भारत ...