Home / Slider / मुख्यमंत्री योगी ने रैन बसेरों का औचक निरीक्षण कर चौंकाया

मुख्यमंत्री योगी ने रैन बसेरों का औचक निरीक्षण कर चौंकाया

गुरुवार की कंपकपाती रात को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला अचानक रैन बसेरों की तरफ मुड़ गया। उन्होंने रैन बसेरों का निरीक्षण किया और जानी लोगों की जमीनी समस्याएं!!!

फोटो फीचर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने गुरुवार को लखनऊ के रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। रैन बसेरों में आश्रय लिए हुए लोगों से मुख्यमंत्री ने उनका हाल – चाल लेते हुए सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रत्येक मेडिकल कॉलेज, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन के परिसर में एक – एक रैन बसेरा स्थापित करने के निर्देश दिए। किसी भी हालत में कोई व्यक्ति खुले में, पटरी पर अथवा सड़क के किनारे न सोए, रैन बसेरों को व्यवस्थित और साफ – सुथरा रखने के भी निर्देश दिए। महिला एवं पुरुष शौचालयों की अलग – अलग व्यवस्था करने, रैन बसेरों में पर्याप्त बेड, कम्बल, चादर तथा गर्म पानी इत्यादि उपलब्ध कराने, रैन बसेरों में उचित स्थान पर सी0सी0टी0वी0 की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने गुरूवार देर रात लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान और पुराने एस०एस०पी० कार्यालय के समीप एवं के0जी0एम0यू0 स्थित रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया । उन्होंने रैन बसेरों में आश्रय लिए हुए लोगों से उनका हाल – चाल लेते हुए सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की ।

मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए हैं कि कोई भी व्यक्ति जो अपने परिवार के रोगी की चिकित्सा के लिए शहर आया है , उसे किसी भी हालत में खुले में सोने पर मजबूर न होना पड़े । यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी व्यक्ति पटरी अथवा सड़क के किनारे न सोए ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जिलाधिकारियों को जरूरतमन्दों को कम्बल व ऊनी कपड़े उपलब्ध कराने के लिए 19 करोड़ रुपए की धनराशि दी गई है । इस अनुदान राशि का सदुपयोग करते हुए जिला प्रशासन जरूरतमन्दों को तुरन्त कम्बल व ऊनी कपड़े उपलब्ध कराए ।

इस अवसर पर नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टण्डन , जल शक्ति मंत्री डॉ0 महेन्द्र सिंह , लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया , मुख्य सचिव श्री आर0के0 तिवारी , अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना श्री अवनीश कुमार अवस्थी , जिलाधिकारी लखनऊ श्री अभिषेक प्रकाश , एस०एस०पी० लखनऊ श्री कलानिधि नैथानी , नगर आयुक्त श्री इन्द्रमणि त्रिपाठी अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।

Check Also

Brahmachari Girish Ji was awarded “MP Pratishtha Ratna”

Brahmachari Girish Ji was awarded “Madhya Pradesh Pratishtha Ratna” award by Madhya Pradesh Press Club ...