डॉ दिलीप अग्निहोत्री
विद्यांत हिन्दू पीजी कॉलेज में आज कॉमर्स फेस्ट का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन तीन महिला प्राचार्यों श्रीमती उसोषी घोष,प्रो मधु चौहान,प्रो धर्म कौर ने संयुक्त रूप से किया।
उसोषी घोष और मधु चौहान ने बेहतरीन आयोजन के लिए विद्यांत कॉलेज को बधाई दी।प्राचार्य धर्म ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। उन्होंने वाणिज्य परिषद के कार्यो को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि बच्चों मन ऊर्जावान और रचनात्मक होता है। कॉमर्स फेस्ट के अधिकांश प्रतिभागियों ने वाद विवाद प्रतियोगिता क्विज,एैड मैड,कोलॉज आदि कार्यक्रम बहुत सार्थक रहे। इससे प्रमाणित है कि विद्यांत कालेज के विद्यार्थी इस सदी की चुनौतियाँ स्वीकार करने के लिए पूरे मन से तैयार है। रचनात्मक गतिविधियों के इस प्रकार आयोजनों को ज्ञानवर्धक बताया गया।
समारोह के आयोजक कॉमर्स के विभागाध्यक्ष डॉ राजीव शुक्ला और संयोजक डॉ शशिकांत त्रिपाठी थे। संचालन डॉ ध्रुव कुमार त्रिपाठी और धन्यवाद ज्ञापन डॉ दिलीप अग्निहोत्री ने किया।
आयोजन समिति में उपप्राचार्य डॉ आर के मिश्र,डॉ बृजेश कुमार डॉ अमित वर्धन,डॉ नीतू सिंह,डॉ दीपकिशोर श्रीवास्तव,डॉ उषा,डॉ मनीष श्रीवास्तव,डॉ आलोक भरद्वाज,डॉ दिनेश मौर्य,डॉ आरके यादव,डॉ बीबी यादव डॉ श्रवण गुप्ता,डॉ अभिषेक वर्मा,डॉ राजू कश्यप,डॉ शांतनु श्रीवास्तव,डॉ गीतेश गुप्ता,डॉ कौटिल्य,सुरेंद्र मिश्र,विमल कुमार,अब्दुल शामिल थे। इस अवसर पर डॉ मुकेश श्रीवास्तव, डॉ पंकज कुमार डॉ सुभाष सरकार,डॉ शतदल मित्रा सहित शिक्षक विद्यार्थी मौजूद थे।