सेटेलाइट संगठन की उपयोगिता
डॉ दिलीप अग्निहोत्री
सेटेलाइट्स संगठन के विषय में आमलोगों की जानकारी बेहद सीमित है। जबकि समाज के लिए इसकी बड़ी उपयोगिता है। लखनऊ के समाजशास्त्रियों ने लोगों को इससे अवगत कराने का प्रयास किया।
इसके मद्देनजर लखनऊ विश्विद्यालय के समाजशास्त्र विभाग द्वारा सेटेलाइट् संगठन का वैश्विक परिवर्तन योगदान विषय पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें बताया गया कि इसका समाज पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसी से इसकी उपयोगिता प्रमाणित होती है।
मेक्सिको यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर कार्लोस ने मुख्य व्याख्यान दिया। उन्होंने इसकी कार्यप्रणाली और उपयोगिता की विस्तृत जानकारी दी। सेमिनार की अध्यक्षता काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो सत्येंद्र त्रिपाठी ने की। उन्होंने भारतीय समाज में इसका उपयोग करने पर बल दिया। इससे सामाजिक समरसता मजबूत होगी।
सेमिनार के संयोजक लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो प्रमोद कुमार गुप्ता और विद्यांत हिन्दू पीजी कॉलेज के डॉ ध्रुव कुमार त्रिपाठी थे। सह संयोजक डॉ पवन कुमार मिश्र थे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय और अनेक महाविद्यालयों के समाजशास्त्री व विद्यार्थी मौजूद थे।