Home / सिनेमा / Corona: अक्षय कुमार के 25 करोड़ दान पर कृति सनन से लेकर आर माधवन तक सभी सेलेब्स ने कही ये बात

Corona: अक्षय कुमार के 25 करोड़ दान पर कृति सनन से लेकर आर माधवन तक सभी सेलेब्स ने कही ये बात

इस वकत पूरा देश कोरोना वायरस के कहर से डरा हुआ है। हर दिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच अक्षय कुमार ने देश के लिए कुछ ऐसा किया है जिससे आपको भी उन पर गर्व होगा। दरअसल, कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में केंद्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष’ के ऐलान के तुरंत बाद अभिनेता अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपये दान देने की घोषणा की है।

अक्षय ने ट्वीट किया, ‘यह वह समय है जब हम सबके जीवन का सवाल है और हमें कुछ करने की जरूरत है हम जो भी कर सकें। मैं अपनी बचत से 25 करोड़ रुपये का योगदान पीएम राहत कोष में देने की प्रतिज्ञा करता हूं। आओ जीवन बचाएं। जान है तो जहान है।’

अक्षय के इस फैसले की चर्चा हर जगह हो रही है। बॉलीवुड सेलेब्स भी अक्षय द्वारा किए गए इस नेक काम पर उनकी तारीफ कर रहे हैं।

पत्नी ट्विंकल ने कही ये बात…

ट्विंटकल ने ट्वीट किया, ‘ये इंसान मुझे कितना गर्व महसूस करवाता है। मैंने अक्षय से पूछा था कि क्या वह सच में इतनी बड़ी रकम देंगे क्योंकि इतने पैसे हमे इकट्ठे करने पड़ते, लेकिन अक्षय ने मुझसे कहा कि मेरा पास पहले कुछ नहीं था, आज जब मेरे पास है तो मैं पीछे नहीं हट सकता। मैं उनकी मदद करना चाहता हूं जिनके पास कुछ नहीं है।’

Check Also

राज्य नाट्य समारोह: “ठग ठगे गये” का मंचन

  “ठग ठगे गये” का मंचन        उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ...