इस वकत पूरा देश कोरोना वायरस के कहर से डरा हुआ है। हर दिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच अक्षय कुमार ने देश के लिए कुछ ऐसा किया है जिससे आपको भी उन पर गर्व होगा। दरअसल, कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में केंद्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष’ के ऐलान के तुरंत बाद अभिनेता अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपये दान देने की घोषणा की है।
अक्षय ने ट्वीट किया, ‘यह वह समय है जब हम सबके जीवन का सवाल है और हमें कुछ करने की जरूरत है हम जो भी कर सकें। मैं अपनी बचत से 25 करोड़ रुपये का योगदान पीएम राहत कोष में देने की प्रतिज्ञा करता हूं। आओ जीवन बचाएं। जान है तो जहान है।’
अक्षय के इस फैसले की चर्चा हर जगह हो रही है। बॉलीवुड सेलेब्स भी अक्षय द्वारा किए गए इस नेक काम पर उनकी तारीफ कर रहे हैं।
Fantastic Sirji.. you are a TRUE HERO.. and such an Icon for all of us.. Hats off and HUGE HUGE ADMIRATION AND RESPECT. https://t.co/CK1opLoAHW
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) March 28, 2020
Respect 🙏🏻🙏🏻 https://t.co/Mp0gEuyD77
— Amaal Mallik (@AmaalMallik) March 28, 2020
Respect 🙏🏼❤️
— Vikrant Massey (@masseysahib) March 28, 2020
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) March 28, 2020
पत्नी ट्विंकल ने कही ये बात…
ट्विंटकल ने ट्वीट किया, ‘ये इंसान मुझे कितना गर्व महसूस करवाता है। मैंने अक्षय से पूछा था कि क्या वह सच में इतनी बड़ी रकम देंगे क्योंकि इतने पैसे हमे इकट्ठे करने पड़ते, लेकिन अक्षय ने मुझसे कहा कि मेरा पास पहले कुछ नहीं था, आज जब मेरे पास है तो मैं पीछे नहीं हट सकता। मैं उनकी मदद करना चाहता हूं जिनके पास कुछ नहीं है।’
The man makes me proud. When I asked him if he was sure as it was such a massive amount and we needed to liquidate funds, he just said, ‘ I had nothing when I started and now that I am in this position, how can I hold back from doing whatever I can for those who have nothing.’ https://t.co/R9hEin8KF1
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) March 28, 2020