अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trupm) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर चीन (China) को धमकी दी है. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि अगर कोरोना संकट के लिए चीन जिम्मेदार निकलता है तो उसे अंजाम भुगतना पड़ सकता है.
ट्रंप ने शनिवार को ह्वाइट हाउस ब्रीफिंग में रिपोर्टर्स को बताया कि ‘कोरोनावायरस को चीन में ही रोका जा सकता था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अब पूरी दुनिया इस महामारी का सामना कर रही है.’
अमेरिकी राष्ट्रपति से पूछा गया था कि क्या इस महामारी को लेकर चीन को परिणाम भुगतने पड़ेंगे जोकि चीनी शहर वुहान से दिसंबर में शुरू हुई और अबतक पूरी दुनिया में इससे 157,000 लोगों की मौत हो चुकी है.
इस पर ट्रंप ने कहा, “अगर वो जानबूझकर इसके लिए जिम्मेदार है तो ऐसा जरूर होगा. और अगर यह कोई गलती थी तो फिर गलती तो गलती होती है. लेकिन अगर उन्होंने यह जानबूझकर किया है तो हां, इसका परिणाम उन्हें भुगतना होगा.”