Home / स्पॉट लाइट / Coronavirus: दूसरे टेस्ट में भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गईं कनिका कपूर

Coronavirus: दूसरे टेस्ट में भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गईं कनिका कपूर

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को जबसे कोरोना वायरस हुआ है तबसे बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी हडकंप मच  गया है। हाल ही में कनिका का दोबारा टेस्ट कराया गया जिसमें दोबारा वह कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गईं। ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में सोमवार को कनिका का कोरोना वायरस के लिए टेस्ट किया गया था, जो पॉजिटिव निकला। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस रिपोर्ट में कनिका में हायर लोड कोरोना वायरस पाए गए हैं। हालांकि उनकी हालत अभी स्थिर है।

कनिका ने दी थी ये सफाई…

कनिका पर अपनी बिमारी छिपाने के आरोप लगे हैं। हालांकि कनिका ने कहा था, ‘पिछले 4 दिनों से मुझे फ्लू जैसी दिक्कत हो रही थी। मैंने अपना टेस्ट कराया तो उसमें कोरोना वायरस पॉजिटिव निकला। मैं और मेरा पूरा परिवार क्वारनटाइन है और पूरी मेडिकल एडवाइस ले रहे हैं। जिनके भी मैं टच में थी उनका भी टेस्ट किया जाएगा। 10 दिन पहले जब मैं घर आई थी तब एयरपोर्ट पर मुझे स्कैन किया गया था। लेकिन ये दिक्कत मुझे 4 दिन पहले हुई।’

कनिका ने कहा था, ‘इस स्टेज पर मैं आप सबसे यही कहना चाहूंगी कि आप सब आइसोलेशन में रहें और अगर आपको लगता है कि आपको भी इसके लक्षण फील हों तो प्लीज अपना चेक कराएं। अभी मैं ठीक महसूस कर रही हूं जैसे एक नॉर्मल फ्लू में होता है और हल्का फीवर है। हालांकि हमें हमेशा अपने आस-पास के लोगों का भी ध्यान रखना होगा। हमें इस सिचुएश में पैनिक होने की जरूरत नहीं है और इस मामले में एक्सपर्ट्स, राज्य सरकार और केंद्र सरकार के गाइडलाइन्स फॉलो करने चाहिए।’

रवीना टंडन ने कही थी ये बात…

रवीना टंडन ने कनिका कपूर के मामले पर कहा, ‘इस मामले पर कई तरह की विरोधी बातें सामने आई हैं इसलिए कोई कुछ नहीं कह सकता कि उस वक्त रियल में क्या सिचुएशन थी। क्या अथॉरिटीज ने उनका ठीक से चेकअप नहीं किया। या वह झूठ बोल रही हैं कि उन्हें उस समय फीवर नहीं था।’

रवीना ने आगे कहा, ‘लोगों को जागरुक रहना पड़ेगा। कनिका को पता था या नहीं, इस सवाल का जवाब सिर्फ वही दे सकती हैं। लेकिन इस समय में लोगों को जिम्मेदार बनना होगा। आपको ये ध्यान रखना है कि भले ही आप यंग हैं और आपकी इम्युनिटी अच्छी है, तब भी आप इस वायरस से सुरक्षित नहीं हैं। जिम्मेदार बनिए।’

Check Also

प्रो. राजेश कुमार गर्ग को “साहित्य साधना सम्मान-2024”

प्रो. राजेश कुमार गर्ग को “साहित्य साधना सम्मान-2024” औरैया हिन्दी प्रोत्साहन निधि, औरैया, उत्तर प्रदेश ...