Home / पोस्टमार्टम / Coronavirus: महाराष्ट्र में संक्रमण की चपेट में आए 64 पुलिसकर्मी, सबसे ज्यादा 34 मुंबई से

Coronavirus: महाराष्ट्र में संक्रमण की चपेट में आए 64 पुलिसकर्मी, सबसे ज्यादा 34 मुंबई से

नई दिल्ली: देश में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस का कहर महाराष्ट्र पर टूटा है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या पांच हजार के पार पहुंच गई है. इस बीच राज्य में अब 64 पुलिसकर्मियों को भी कोरोना वायरस हो गया है. पुलिस के 12 अधिकारी और 52 कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना पॉजिटिव 64 पुलिसवालों में 34 मुंबई से हैं.

हिंगोली में CRPF के 6 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित

महाराष्ट्र के ही हिंगोली जिले में राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) के छह जवान कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. अधिकारियों ने बताया कि वे हाल में मुंबई में तैनात थे और उनकी वापसी के बाद उन्हें पृथक किया गया था.

सिविल सर्जन डॉक्टर किशोर प्रसाद श्रीवास ने कहा कि एसआरपीएफ की दो इकाई वाले जवान मुंबई से लौटे थे, वे 45 दिन से वहां तैनात थे इसलिए एहतियात के तौर पर उन्हें पृथक रखने का निर्णय लिया गया.

महाराष्ट्र में अबतक 251 लोगों की मौत

बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाईट के मुताबिक, राज्य में 5218 संक्रमित मरीज हैं. वहीं अबतक 251 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में 722 लोग ठीक भी हो चुके हैं.

Check Also

मध्य प्रदेश को जंगल राज बनने से रोकिये: रंजन श्रीवास्तव / भोपाल

(अमृत कलश: 5) रंजन श्रीवास्तव/ भोपाल आपकी बात: 5 “हे सरकार ! प्रदेश को जंगल ...