Home / पोस्टमार्टम / Coronavirus: लोकसभा सचिवालय का कर्मी संक्रमित पाया गया, अस्पताल में भर्ती- सूत्र

Coronavirus: लोकसभा सचिवालय का कर्मी संक्रमित पाया गया, अस्पताल में भर्ती- सूत्र

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद दिन पर दिन बढ़ रही है. अब संक्रमण के मामले देश की संसद तक पहुंच गए हैं. लोकसभा सचिवालय का कर्मी भी संक्रमित पाया गया है. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक,  संक्रमित कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पीटीआई के मुताबिक, लोकसभा सचिवालय में काम करने वाला कर्मी हाउस कीपर है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि राजधानी में कोरोना वायरस के कुल 2081 केस हैं जिसमें कल 78 नए केस जुड़े हैं. अस्पताल में अभी 26 लोग ICU में है और 5 लोग वेंटिलेटर पर हैं.

राष्ट्रपति सचिवालय का कोई कर्मचारी कोरोना संक्रमित नहीं- राष्ट्रपति भवन

वहीं, राष्ट्रपति भवन ने अपने बयान में कहा है कि अभी तक राष्ट्रपति सचिवालय का कोई कर्मचारी कोरोना संक्रमित नहीं है. जो व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है, वो कर्मचारी के परिवार का सदस्य है. कर्मचारी समेत उस परिवार के बाकी सदस्य निगेटिव पाए गए हैं. इससे पहले खबर आई थी कि राष्ट्रपति भवन का कर्मचारी संक्रमित पाया गया है.

देश में बढ़ रही मरीजों की तादाद

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या 18 हजार के पार पहुंच गई है. मंत्रालय के मुताबिक, अबतक 18 हजार 601 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 590 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 3252 लोग ठीक भी हुए हैं. महाराष्ट्र में जहां मामले सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं, वहीं गोवा अब कोरोना मुक्त हो गया है.

Check Also

लोकसभा चुनाव 2024 : अब तो बस जनता के फैसले का इंतजार!

लोकसभा चुनाव 2024 : अब तो बस जनता के फैसले का इंतजार! स्नेह मधुर आज ...