अफगानिस्तान में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटों में कम से कम 30 नए कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। टोलो न्यूज ने स्वास्थ्य अधिकारियों के हवाले से बताया हैा कि सोमवार तक कुल संक्रमित लोगों की संख्या एक हजार को पार कर 1,026 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता, वाहिदुल्लाह मयार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया की पिछले 24 घंटों में दर्ज किए गए कोरोना वायरस के 30 नए मामलों में से काबुल में 15, हेरात में 6, लगमन में 4 और कुनार में 4 मामलों की पुष्टि हुई है। अधिकारी ने यह भी पुष्टि की कि काबुल में शिनोजाडा अस्पताल के प्रमुख की भी वायरस के कारण मौत हो गई है।
दूसरी तरफ अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन के करीब 20 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। फिलहाल अभीतक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि राष्ट्रपति अशरफ गनी इन कर्मचारियों के संपर्क में आए थे या नहीं। जानकारी के मुताबिक उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। इसके बावजूद वह रोजाना कुछ वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं।
अमेरिका से खरीदी 5 हजार टेस्ट किट
काबुल और अन्य प्रांतों में कोरोना वायरस के परीक्षण किट की कमी के बारे में बताते हुए मयार ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र से हमें आज 5,000 किट मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए और अधिक स्तर जरूरी समानों की खरीद की जाएगी।
अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित
वैश्विक स्तर पर अमेरिका में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है। अब तक वहां 40 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 7 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। वहीं, अमेरिका के बाद इटली, फ्रांस और स्पेन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है।
दुनिया में 24 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित
पिछले साल दिसंबर महीने के अंत में चीन के वुहान शहर से कोरोना वायरस शुरू हुआ था। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसा कोरोना वायरस वैश्विक स्तर पर एक लाख 65 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है, जबकि वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 24 लाख को पार कर गया है।