Home / संसार / Covid-19: अमेरिका में 7.60 लाख से ज्यादा संक्रमित, मौत का आंकड़ा 40 हजार के पार, 24 घंटे में 1400 से अधिक की जान गई

Covid-19: अमेरिका में 7.60 लाख से ज्यादा संक्रमित, मौत का आंकड़ा 40 हजार के पार, 24 घंटे में 1400 से अधिक की जान गई

नई दिल्ली: चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस इस वक्त पूरी दुनिया में कोहराम मचा रहा है. दुनियाभर के ज्यादातर देश इस जानलेवा वायरस की चपेट में हैं. इस वक्त अमेरिका इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित देश है. अमेरिका में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 40,000 को पार गई. अमेरिका में 40,553 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमण के 763,832 मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में यहां 1400 से अधिक लोगों की जान गई है. हालांकि कम से कम 71,003 मरीज स्वस्थ हो गए हैं.

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण सामने आयी चुनौतियों के चलते अमेरिका में 2.2 करोड़ से अधिक लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं. बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित करने वाले क्षेत्र जैसे यात्रा और पर्यटन बदहाल हैं. देश की 33 करोड़ की आबादी का 95 प्रतिशत से अधिक हिस्सा घरों में कैद है.

इस वायरस के संक्रमण के कारण अमेरिका में अब तक 40 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. यह कोरोना वायरस से किसी भी देश में हुई मौतों का सर्वाधिक आंकड़ा है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप से अमेरिका की अर्थव्यवस्था को बचाने के लिये दो हजार अरब डॉलर का राहत पैकेज पेश किया है.

दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 24 लाख के पार

दुनियाभर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 24,06,823 पहुंच गई है. 1,65,054 लोगों की मौत हुई है. वेबसाइट वल्डोमीटर के मुताबिक अमेरिका में 763,832, स्पेन में 198,674, इटली में 178,972, फ्रांस में 152,894 मामले सामने आए हैं. अमेरिका में 40,553, स्पेन में 20,453, इटली में 23,660, फ्रांस में 19,718, चीन में 4,632 लोगों की मौत हुई है.

Check Also

*महाशिवरात्रि का वैज्ञानिक महत्व* : प्रो0 (डॉ0) भरत राज सिंह

*महाशिवरात्रि का वैज्ञानिक महत्व* प्रो0 (डॉ0) भरत राज सिंह महानिदेशक, स्कूल आफ मैनेजमेन्ट साइंसेस,  व ...