Home / सिनेमा / Covid-19: वरुण धवन-नताशा दलाल, ऋचा चढ्डा-अली फजल की टली शादी, ये है वजह!

Covid-19: वरुण धवन-नताशा दलाल, ऋचा चढ्डा-अली फजल की टली शादी, ये है वजह!

कोरोना वायरस लोगों की निजी जिंदगी के साथ प्रोफेशनल लाइफ पर भी भारी असर डाल रहा है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में केवल फिल्में रिलीज होनी कैंसिल नहीं हुई हैं, टीवी और फिल्म शूटिंग भी कैंसिल कर दी गई हैं। अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड सेलेब्स की शादी तक पोस्टपोन हो गई हैं। मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक वरुण धवन और गर्लफ्रेंड नताशा दलाल की शादी के साथ ऋचा चढ्डा और अली फजल ने भी अपनी शादी का प्लान टाल दिया है।

मिड डे को एक सोर्स ने बताया कि वरुण धवन और नताशा दलाल ने पहले थाइलैंड, फिर जोधपुर और इसके बाद मुंबई में शादी करने का प्लान किया था। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से अब यह भी प्लान कैंसिल कर दिया है।

 

इसके अलावा ऋचा चढ्डा और अली फजल ने भी आने वाली 15 अप्रैल को शादी करनी तय की थी। ये दोनों दिल्ली में शादी करने वाले थे लेकिन अब यह प्लान पोस्टपोन कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इन दोनों की शादी में यूएस और यूरोप से कई हॉलीवुड सेलेब्स और दोस्त शादी में शामिल होने वाले थे।

Check Also

राज्य नाट्य समारोह: “ठग ठगे गये” का मंचन

  “ठग ठगे गये” का मंचन        उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ...