Home / संसार / Covid-19 US: कोविड-19 वैक्सीन बनाने में जुटा अमेरिका, कर रहा है 72 चिकित्सीय ट्रायल

Covid-19 US: कोविड-19 वैक्सीन बनाने में जुटा अमेरिका, कर रहा है 72 चिकित्सीय ट्रायल

वाशिंगटन: कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा अमेरिका कोरोना वायरस का इलाज खोलने में जुटा हुआ है। ट्रंप प्रशासन के एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा है कि फिलहाल इसके लिए 72 चिकित्सीय ट्रायल चला रहा है। कोरोना वायरस की वजह से अमेरिका में 50 हजार से ज्यादा लोगों की अबतक मौत हो चुकी है।

एफडीए आयुक्त स्टीफन एम हैन ने एक व्हाइट हाउस समाचार सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा कि हम कोविड-19 का इलाज खोजने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं… हमारे पास कोरोना वायरस के लिए कोई अनुमोदित चिकित्सीय नहीं है, लेकिन हम इसे खोजने के लिए शैक्षणिक, वाणिज्यिक और निजी क्षेत्र के साथ सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं।

हैन ने कहा कि एफडीए की देखरेख में संयुक्त राज्य अमेरिका में 72 परीक्षण चल रहे हैं और 211 योजना चरणों में हैं। इसमें कंवलसेंट प्लाज्मा और एंटीवायरल थेरेपी भी शामिल है। हैन के अनुसार, वैक्सीन खोजने पर काम जारी है। एफडीए ने वैक्सीन ट्रायल पर दो फर्मों को अधिकृत किया है।

हैन ने कहा कि एफडीए ने निर्माताओं से कहा है कि अमेरिका में एंटीबॉडी टेस्ट बाजार में लाने से पहले उसको मान्य करना होगा। उन्होंने कहा कि हमें यह बताना होगा कि उन्होंने अपने परीक्षणों को मान्य कर दिया है और पैकेज इंसर्ट में उन्हें लोगों को भी यह बताना होगा।उन्होंने कहा कि एंटीबॉडी टेस्ट का उपयोग प्राकृतिक प्रतिरक्षा का पता लगाने के लिए किया जाता है और एफडीए का मकसद इन परीक्षणों को उपलब्ध कराने में मदद करना है।

कोरोना वायरस की महामारी के दौरान, एफडीए ने 380 से अधिक परीक्षण डेवलपर्स के साथ काम किया है, जिन्होंने कहा है कि वे वायरस का पता लगाने वाले परीक्षणों के लिए एफडीए को आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (ईयूए) अनुरोध प्रस्तुत करेंगे। अभी तक, एफडीए ने परीक्षण किट निर्माताओं और प्रयोगशालाओं के लिए 44 व्यक्तिगत आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण जारी किए हैं।

Check Also

Facebook की मदद से बिछड़ी वृद्धा बेटे से मिली

*फेस बुक की मदद से महाकुंभ 2025 प्रयागराज में  बिछड़ी वृद्धा बेटे से मिली* ————————- ...