भाजपा पार्षद से मांगी दो लाख की रंगदारी
कैंट थाना क्षेत्र में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ।
कैंट थाना क्षेत्र में 29 फरवरी 2020 से भाजपा पार्षद सुधीर राजपाल से ₹200000 की रंगदारी एवं जान से मारने की धमकी देने वाले को कैंट पुलिस ने मंगलवार को धर दबोचा।
पुलिस को आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन व एक अवैध असलहा बरामद हुए।
इस्पेक्टर कैंट मनोज कुमार सिंह के मुताबिक कैंट क्षेत्र के पार्षद दुर्गापुरी निलमथा निवासी सुधीर राजपाल ने लिखित तहरीर देकर बताया कि हजरतगंज थाना क्षेत्र के शाहनजफ रोड स्थित भेडी वाली कोठी निवासी आकाश कुमार उनके मोबाइल पर बीते 29 फरवरी 2020 से फोन कर लगातार ₹200000 की रंगदारी मांग रहा है और जल्द ना अदा करने पर जान से मारने की धमकी भी दी
इस्पेक्टर के मुताबिक इस सूचना पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी आकाश कुमार को मंगलवार को हजरतगंज इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकार सूत्रों की माने तो पुलिस के हत्थे चढ़े आकाश का तार सीरियल किलर भाइयों से जुड़ा हुआ है। वही इस बाबत सवाल करने पर इंस्पेक्टर मनोज सिंह ने बताया कि शुरुआती दौर में आरोपी के बारे में गहन छानबीन की गई, लेकिन सीरियल किलर भाइयों से कोई ताल्लुक सामने नहीं आया। उनका कहना है कि इसके बावजूद भी मामले की गहन पड़ताल की जा रही है।
पुलिस को पकड़े गए आरोपी आकाश के पास से मोबाइल फोन व एक तमंचा बरामद हुए हैं।