Home / Slider / कोरियर कंपनी में डाका: कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूट ले गए नकदी

कोरियर कंपनी में डाका: कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूट ले गए नकदी

ए अहमद सौदागर

लखनऊ।

आगामी कुछ दिनों में होने वाले चुनावों को लेकर कमिश्नरेट पुलिस सतर्क हो गई है। अराजकतत्वों और यातायात का उलंघन करने वालों पर नकेल कसने के लिए जगह-जगह चेकिंग करवाई जा रही है इसके बावजूद शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण इलाकों में बदमाशों का आतंक थम नहीं रहा है।
गाजीपुर थाना क्षेत्र के रवीन्द्रपल्ली स्थित एक कोरियर कंपनी में सोमवार की रात असलहों से लैस नकाबपोश डकैतों ने धावा बोलकर कंपनी में मौजूद कर्मचारियों को बंधक बनाकर पहले पीटा फिर लाखों रुपए की नकदी लूटकर भाग निकले।
सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की।
रवीन्द्रपल्ली स्थित पुणे की बिजी बीस लॉजिस्टिक सल्यूशन के नाम से कोरियर कंपनी है।
कंपनी के सुपरवाइजर आलोक दीक्षित का कहना है कि सोमवार अपने सहयोगियों के साथ कंपनी में थे कि इसी दौरान असलहों से लैस सात-आठ बदमाशों ने धावा बोल दिया और सभी लोगों को गन पॉइंट पर ले लिया।
बताया गया कि विरोध करने पर बदमाशों ने उनकी जमकर पिटाई कर दफ्तर में तोड़फोड़ कर सुपरवाइजर आलोक की कनपटी पर असलहा सटाकर कार्यालय में रखी करीब पांच लाख रुपए की नकदी लूटकर भाग निकले।
,,, आधे घंटे तक डकैत मचाते रहे तांडव
नहीं लगी स्थानीय पुलिस को भनक
सुपरवाइजर की मानें तो हर रोज की वसूली छह से सात लाख रुपए की होती है दूसरे दिन बैंक में जमा की जाती है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर, संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध नीलाब्जा चौधरी, डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर, एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मामले की छानबीन कर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालना शुरू किया, लेकिन डकैतों का कुछ सुराग नहीं मिला।
वहीं कंपनी में डकैतों द्वारा बंधक बनाए गए कर्मचारियों की मानें तो डकैत आधे घंटे तक आतंक मचाया और नकदी लूटकर भाग निकले।
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के मुताबिक डकैतों की तलाश में स्थानीय पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच को लगाया गया है और उम्मीद है कि डकैत जल्द ही पकड़ लिए जायेंगे।

Check Also

कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन 

साहित्य अकादेमी द्वारा कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन  बुद्धिनाथ मिश्र की अध्यक्षता में ...