Home / Slider / पांच फरवरी से “डिफेन्स एक्सपो” की तैयारी पूरी

पांच फरवरी से “डिफेन्स एक्सपो” की तैयारी पूरी

डॉ दिलीप अग्निहोत्री

लखनऊ।

इस बार का डिफेंस एक्सपो भारत की सामरिक शक्ति और वैश्विक महत्व को रेखांकित करेगा। अभूतपूर्व होने वाली डिफेंस एक्सपो की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। पांच से नौ फरवरी तक इसका आयोजन किया जाएगा।

इसमें अमेरिका यूरोपीय देश,दक्षिण अमेरिकी देशों,सहित सत्तर देश सहभागी होंगे। छह और सात फरवरी को इनके साथ महत्वपूर्ण बिजनेस कॉन्फ्रेंस होगी। डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। सेनाओं के तीनों अंगों के प्रमुख भी एक्सपो में आएंगे।

डिफेंस पीआरओ गार्गी मालिक सिन्हा ने आयोजन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दो हजार अठारह की डिफेंस एक्सपो प्रदर्शनी में सात सौ एक्जिबिटर्स ने हिस्सा लिया था। जबकि लखनऊ डिफेंस एक्सपो में यह संख्या करीब एक हजार हो सकती है। इनमें एक सौ पैसठ विदेशी एक्जिबिटर्स भी शामिल हैं। इस बार के डिफेंस एक्सपो की थीम भारत एक उभरता हुआ डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग हब’ और इसकी सब थीम डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन ऑफ डिफेंस है।

Check Also

Brahmachari Girish Ji was awarded “MP Pratishtha Ratna”

Brahmachari Girish Ji was awarded “Madhya Pradesh Pratishtha Ratna” award by Madhya Pradesh Press Club ...