डीजीपी अशोक कुमार का कुमाऊँ दौरा
(ऊधमसिंहनगर और नैनीताल)।
उत्तराखंड के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने ऊधम सिंह नगर और नैनीताल का दौरा कर वहां पर जनसंवाद किया।
डीजीपी अशोक कुमार बताते हैं कि नैनीताल में जनसंवाद काफी रोचक रहा। ड्रग्स से लेकर ट्रैफिक तक और अपराध नियंत्रण की बातें हुई। कोई भी अच्छी पुलिस व्यवस्था जन सहयोग एवं जनसंवाद के बिना सम्भव नहीं है क्योंकि हमें जनता को ही डिलीवरी देनी है।
दूसरी बड़ी बात जो मैंने कही वो यह कि गरीब, असहाय, पीड़ित जो भी थाने पर आये उसे सुरक्षा एवं न्याय दिलाना पुलिस का कर्तव्य है। हमें ऐसी व्यवस्था बनानी होगी कि पीड़ित पुलिस के पास आने में घबराये नहीं। पुलिस का खौफ आम जनता में नहीं, बल्कि अपराधियों में हो।
ऊधमसिंहनगर और नैनीताल में आयोजित सैनिक सम्मेलन में पुलिस कर्मियों को ईमानदारी और शालीनता से ड्यूटी करने के निर्देश देते हुए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि अनुशासनहीनता, आम जनता के साथ गलत व्यवहार, भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाशत नहीं किया जाएगा। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को गंभीरता से लिया जाएगा। उनके कल्याण हेतु हैपीनेस कोशेन्ट को बढ़ाया जाएगा और स्वास्थ्य, आवास, अवकाश, प्रमोशन, आदि में सुधार किया जाएगा।