Home / Slider / DGP ओपी सिंह भी स्टाफ संग दौड़े Run For Unity में

DGP ओपी सिंह भी स्टाफ संग दौड़े Run For Unity में

 

DGP ओपी सिंह भी स्टाफ संग दौड़े Run For Unity में

लखनऊ।

आज पूरे देश में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता अखंडता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है । उत्तर प्रदेश के भी समस्त जनपदों और विधानसभाओं में रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन कराया जा रहा है । सभी विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा विधायक तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पार्टी कार्यकर्ताओं तथा विद्यालय के बच्चों के साथ राष्ट्रीय एकता दौड़ में सम्मिलित हो रहे हैं ।

रन फॉर यूनिटी की दौड़ का शुभारंभ लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने झंडी दिखाकर किया।

रन फॉर यूनिटी के लिए प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह भी अपनी टीम के साथ सड़क पर उतर  आये और काफी लंबी दौड़ लगाई।

प्रयागराज में तो दौड़ के दौरान रंगारंग कार्यक्रम भी चलता रहा। 

 

Check Also

Brahmachari Girish Ji was awarded “MP Pratishtha Ratna”

Brahmachari Girish Ji was awarded “Madhya Pradesh Pratishtha Ratna” award by Madhya Pradesh Press Club ...