Home / सिनेमा / Dhinchak Pooja ने बनाया कोरोना वायरस पर गाना, सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा

Dhinchak Pooja ने बनाया कोरोना वायरस पर गाना, सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा

ढिंचक पूजा के गाने ‘दिलों का शूटर है मेरा स्कूटर’ और ‘सेल्फी मैंने ले ली आज’ सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे। इन दोनों गानों की वजह से ढिंचक पूजा बिग बॉस तक पहुंच गई थीं। हालांकि, वह ज्यादा समय वहां टिक नहीं पाईं, लेकिन दर्शकों पर उन्होंने अपनी छाप जरूरी छोड़ी। ढिंचक पूजा को कॉमेडी रैप की वजह से जाना जाता है। अब ढिंचक पूजा का सोशल मीडिया पर एक और गाना वायरल हो गया है, जिसका नाम ‘होगा ना कोरोना’ है। ढिंचक पूजा ने यह गाना कोरोना वायरस पर बानाया है। इस गाने को महज आठ घंटे में चार लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

ढिंचक पूजा का गाना ‘होगा ना कोरोना’, यूट्यूब पर काफी देखा जा रहा है। वीडियो भी काफी दिलचस्प है। ढिंचक पूजा इस गाने के जरिए लोगों को कोरोना वायरस से बचने के तरीके बता रही हैं। देखें वीडियो…

वीडियो में ढिंचक पूजा फैन्स से दुआ करने के लिए कहती नजर आ रही हैं, जिससे किसी को बीमारी न हो। इसके अलावा वह हाथ धोने, गले ना मिलने, कोरोना वायरस को मजाक में ना लेने और विदेश ना जाने की सलाह भी देती नजर आ रही हैं।

 

 

वीडियो में ढिंचक पूजा के अलावा सभी लोगों ने मास्क पहना हुआ है। ढिंचक पूजा कैजुअल कपड़ों, कैप और सनग्लासेस में नजर आ रही हैं। पहले की तरह इस गाने में भी आपको ढिंचक पूजा का स्वैग देखने को मिलेगा।

Check Also

राज्य नाट्य समारोह: “ठग ठगे गये” का मंचन

  “ठग ठगे गये” का मंचन        उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ...