डायबटीज़ एजुकेशन फाउंडेशन का शिविर नैनी जेल में
प्रयागराज।
डायबटीज़ एजुकेशन फाउंडेशन के त्रैमासिक शिविर आज नैनी सेंट्रल जेल में सम्पन्न हुआ। रक्त शर्करा, रक्तचाप ,वज़न एवं नेत्र परीक्षण किया गया ।
जेल के प्रमुख अधीक्षक हरि बक्श सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जेल में सभी के स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जाता है। दिनचर्या अनुशासित रखने का पूरा प्रयास होता है।
डॉ एस पी सिंह ने कहा कि मधुमेह शरीर के सभी अंगों को प्रभावित करत्ता है। डॉ कमलजीत सिंह ने नेत्र रोगों की चर्चा की।
डॉ अनुभा श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षण कौन से और कब करने चाहिएं। डॉ सरिता बजाज ने कहा कि मोटापा रोग का कारण है।व्यायाम बहुत ज़रूरी है।
संचालन डॉ शान्ति चौधरी ने और स्वागत जेल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ वेद प्रकाश ने प्रारंभ में स्वागत किया।