Home / Slider / स्नेह मधुर द्वारा संपादित पुस्तक “Corona War: लॉक डाउन: मैं और आसपास” पर चर्चा

स्नेह मधुर द्वारा संपादित पुस्तक “Corona War: लॉक डाउन: मैं और आसपास” पर चर्चा

प्रयागराज।

वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक श्री स्नेह मधुर द्वारा संग्रहित Corona War: लॉक डाउन मैं और आसपास: नामक प्रकाशित पुस्तक पर बात बीत तथा चर्चा हेतु के गोष्ठी वरिष्ठ उर्दू हिन्दी साहित्यकार श्री अनवार अब्बास के आवास पर सामाजिक तथा साहित्यिक संगठन उर्दू हिन्दी संगम द्वारा स्नेह मधुर जी और शाहिद अस्करी जी के सम्मान में आयोजित हुई।

मधुर जी के इस संग्रह को उपरोक्त बैठक में सराहा गया।इस पुस्तक में शाहिद जी के तीन लेखों ने अपनी जगह बनाई जिसके लिए उन्हे बधाई देते हुए उनकी समाज सेवा के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया।

लाकडाउन काल में मधुर जी ने कोरोना महामारी के विषय पर न केवल बहुत लोगों को लेखन हेतु प्रेरित किया बल्कि उनके लेखों को संग्रहित कर के प्रकाशित भी किया जिस से दबी हुई प्रतिभायें प्रकाश में आईं,यह काम बड़ा,सराहनीय और सम्मान पात्र है।

बैठक में श्री अनवार अब्बास, शौकत भारती, डाक्टर असलम ज़ैदी, मोहम्मद अशरफ़, नईम मूवी, वसीम नक़वी, सय्यद सुलेमान, अब्बास अली आदि अपस्थित रहे तथा बैठक का संचालन रुस्तम इलाहाबादी ने किया।

Check Also

NSS का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ विज्ञान संकाय के गणित विभाग में

प्रयागराज,  18 मार्च 2025. इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई संख्या 5 एवं 10 का ...