Home / Slider / जनपद स्तरीय अंतर्महाविद्यालयी निबंध प्रतियोगिता’ का पुरस्कार वितरण समारोह
जनपद स्तरीय अंतर्महाविद्यालयी निबंध प्रतियोगिता’ का पुरस्कार वितरण समारोह

*”स्नेह “संस्था एवं अकादमिक क्लब के तत्वावधान में “कुंभ“विषय पर आयोजित जनपद स्तरीय अंतर महाविद्यालयी निबंध प्रतियोगिता की विजेता बनी शबनम बानो “*
————————————————
सदनलाल साँवलदास खन्ना महिला महाविद्यालय, प्रयागराज के स्वर्ण जयंती वर्ष के विभिन्न आयोजनों की कड़ी के रूप में महाविद्यालय के ‘अकादमिक क्लब‘ एवं ‘स्नेह संस्था के संयुक्त तत्वावधान में प्रयागराज के संदर्भ में कुम्भ मेला की उपयोगिता विषय पर ‘जनपद स्तरीय अंतर्महाविद्यालयी निबंध प्रतियोगिता’ का पुरस्कार वितरण समारोह 22 मार्च 2025 को सदनलाल साँवलदास खन्ना महिला महाविद्यालय, प्रयागराज में आयोजित किया गया।
सितंबर माह में आयोजित इस निबंध प्रतियोगिता की विजेता शिक्षा शास्त्र विभाग की शोध छात्रा शबनम बानों बनी जबकि उप विजेता का ताज इतिहास की शोध छात्रा अनुराधा ठाकुर ने पहना।
कार्यक्रम का प्रारंभ स्नेह संस्था की सचिव अपर्णा श्रीवास्तव द्वारा कालेज की प्राचार्या श्रीमती लालिमा सिंह को पुष्प गुच्छ देकर किया गया, तथा कुम्भ मेला की विरासत एवं प्रतियोगिता से सम्बंधित झलकियां छात्राओं को दिखायी गयीं।
कार्यक्रम के अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० लालिमा सिंह ने कहा कि कुम्भ मेले के प्रारंभ से पूर्व ही इस निबंध प्रतियोगिता के आयोजन ने शोधकर्ताओं को दिशा प्रदान की तथा उन्होंने मेले के ऊपर बढ़ चढ़ शोध कार्य किया, जबकि स्नेह संस्था की सचिव अपर्णा श्रीवास्तव ने कहा कि सबसे बड़ी बात तो यह है कि उक्त प्रतियोगिता में स्टूडेंट्स ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शिवशंकर श्रीवास्तव द्वारा किया गया, तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ. विनीता मिश्रा ने किया। इस अवसर पर ‘स्नेह संस्था की अध्यक्ष श्रीमती अपर्णा श्रीवास्तव, श्री दीपक, डॉ. वैभव अग्रवाल, डॉ. ममता भटनागर, डॉ. आशीष कुमार, डॉ. कनुप्रिया, डॉ. रिया सिन्हा, डॉ. शिवांगी शिवि, डॉ. रविकान्त सिंह एवं डॉ. भाग्यश्री सहित अन्य शिक्षकगण तथा छात्राएँ उपस्थित रहीं।
विजेता प्रतिभागियों का विवरण निम्नवत है। शोध वर्ग की शबनम बानो (शिक्षाशास्त्र विभाग) प्रथम,अनुराधा ठाकुर (इतिहास विभाग) द्वितीय, अमित प्रताप सिंह (इतिहास विभाग) तृतीय।(स्नातक/ परास्नातक) वर्ग में दिव्यांशी मिश्रा (बी.ए.एल.एल.बी. तृतीय सत्र) प्रथम,ऋचा सूर्यवंशी (बी.ए. तृतीय वर्ष) द्वितीय, मोनिका श्रीवास्तव (बी.एड. तृतीय सत्र) तृतीय, जबकि (सांत्वना पुरस्कार) रचना मिश्रा (बी.ए.एल.एल.बी.सप्तम सत्र) तथा
जान्ह्वी पाण्डेय (बी.ए.एल.एल.बी.तृतीय सत्र) को पुरस्कार स्वरूप ट्राफी तथा प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रेषक-डॉ. स्तुति राय
(प्रो. लालिमा सिंह)
प्राचार्या, (अपर्णा श्रीवास्तव)
सचिव- स्नेह
अकादमिक क्लब शबनम बानो स्नेह स्नेह संस्था 2025-03-22
Tags अकादमिक क्लब शबनम बानो स्नेह स्नेह संस्था
Check Also
श्री बी डी निषाद अधिवक्ता उच्च न्यायालय इलाहाबाद प्रयागराज अंबेडकर नगर निवासी राजेश यादव की ...