चिकित्सीय पृष्ठभूमि पर लिखे नाटक के मंचन ने खूब तालियां बटोरीं
आधारशिला प्रयागराज द्वारा आयोजित 13 वाॅ राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव 2022 के दूसरे दिन 21 नवंबर 2022 को कारवां, भोपाल (मध्य प्रदेश) की प्रस्तुति “डॉक्टर आप भी” की बेहतरीन प्रस्तुति की गई जिसे दर्शकों द्वारा बहुत सराहा गया इस नाटक के लेखक अजीत दलवी और इसका निर्देशन किया है मोहम्मद नजीर कुरैशी।
इस नाटक में हमें दिखाया गया कि डॉक्टर आप भी हो सकते हैं! चिकित्सकीय परिदृश्य पर लिखा नाटक है। इसे आदर्श की बात करें । 2 मरीज अपने डॉक्टर को भगवान मान लेता है, यह मरीज के विश्वास की पराकाष्ठा है, कई डॉक्टर इस रिश्ते को निभाने की पूरी कोशिश करते हैं किंतु इसका दूसरा पहलू भी है, जहां डॉक्टर के एक वर्ग ने इसे व्यवसाय बना डाला और मानव ही नहीं मानव अंग के साथ खिलवाड़ शुरू कर दिया है। अति महत्वकांक्षी प्रगति ने इसे बदनाम कर डाला।
नाटक के कलाकार जिन्होंने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी ज्योति सावरीकर, जावेद खान, सैफू खान, हैदर खान, विवेक सावरीकर, मंजू रैकवार, अंशुल कुकरेते, मनोज भामा ।
महोत्सव में अतिथियों का स्वागत श्री अजय केशरी जी ने किया और महोत्सव का संचालन श्री सुधीर सिन्हा जी ने किया।