एमएनएनआईटी एलुमनी एसोसिएशन, लखनऊ चैप्टर द्वारा डॉ. आरएमएलआईएमएस, लखनऊ को व्हीलचेयर दान दी गई
लखनऊ।
पिछले वर्षों की तरह, एमएनएनआईटी एलुमनी एसोसिएशन, लखनऊ चैप्टर द्वारा सामाजिक सेवा, के अंतर्गत मोनरेको एसोसिएशन, लखनऊ चैप्टर के अध्यक्ष, बीसी रॉय ने डॉ. सुनील सिंह, एमएस और एसोसिएट प्रोफेसर, जनरल सर्जरी विभाग, आरएमएलआईएमएस, लखनऊ को आज उनके कॉन्फ्रेंस हॉल में 5 (पांच) व्हीलचेयर दान स्वरुप प्रदान किया । इस अवसर पर कार्यकारी सदस्य/विशेष आमंत्रित सदस्य डीके भंडारी, सीनियर वीपी; अजय माथुर, सदस्य; आशुतोष कुमार, सदस्य; अशोक श्रीवास्तव, सदस्य; प्रोफेसर अशोक तिवारी, महासचिव; सुनीत वर्धन गुप्ता, कोषाध्यक्ष; लखनऊ चैप्टर से संयुक्त सचिव श्री अभिषेक पांडे और एमएनएनआईटी एलुमनी एसोसिएशन, इलाहाबाद से आये डॉ. एके दुबे, वीपी और डॉ. एसके गुप्ता, संयुक्त सचिव सम्मलित हुए l
डॉ. सिंह ने अस्पताल के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण वस्तु के रूप में अत्यंत महत्वपूर्ण संपत्ति के दान के लिए एलुमनी एसोसिएशन, लखनऊ चैप्टर को धन्यवाद दिया।