Dr Kamaljeet Singh,
आई फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग हुआ सचेत,,,दवाएं,आई ड्रॉप की पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश,,,प्रदेश के कई जिलों में आई फ्लू के केस मिलने लगे,,,आई ड्रॉप का पर्याप्त स्टॉक रखने का निर्देश दिया गया,,,सभी चिकित्सा अधीक्षकों, अधिकारियों को निर्देश दिए,,,फर्रुखाबाद, बरेली, मऊ, जौनपुर, फिरोजाबाद में मिल रहे केस,,,नेत्र रोग विभाग की ओपीडी में अब मरीजों की संख्या बढ़ी,,,स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव ने सभी को निर्देश दिए,,,आई ड्रॉप की पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश दिए हैं*
कंजक्टिवाइटिस
आज कल अक्सर लोगों की आंखें लाल होती जा रही है। शुरुआत एक आंख से होती है, किंतु कुछ ही दिन में दूसरी आंख भी लाल हो जाती है। आँखों से लाली के अलावा गड़ना, सूजन होना तथा कीचड़ आना- यह लक्षण यदि किसी को है तो वह कंजक्टिवाइटिस ही है।
आज कल जो कंजंक्टिवाइटिस फैली हुई है, वह वायरस के कारण है, जिसमें इलाज करने में बहुत सी सावधानियां बरतनी पड़ती है। पहले तो ये देखना चाहिए की किसी प्रकार का कोर्निया में असर ना हो। इसके लिए डॉक्टर स्लिट लैंप द्वारा जांच करते हैं। यदि यह सुरक्षित है तो ज़्यादातर लोगों में एंटीबायोटिक ड्रॉप्स से काम चल जाता है। ध्यान यह देना है कि एक एक बूंद हर घंटे में डालनी होती है। साथ में गर्म पानी में रूई डाल के आंख की सिंकाई रुई द्वारा करनी चाहिए ऐसा करने से काफी आराम मिलता है।
कंजंक्टिवाइटिस पांच-सात दिनों में ठीक होने लगती है और लक्षण भी कम होते जाते हैं। खास देने की बात यह भी है कि यदि आपको कंजंक्टिवाइटिस है, तो किसी से हाथ न मिलाएं, अपना कपड़ा या रुमाल दूसरों को इस्तेमाल न करने दें, कोई भी चश्मा आंख में लगाए रहें, बार बार आंखो को रगड़ें नहीं, आदि। पानी से आंखों को बार बार धोया जा सकता है। अब यदि आपको बिमारी नहीं है तो ऐसे व्यक्ति आपके कॉन्टैक्ट में ना आना ही आप को बचा सकते हैं।
यदि किसी से आप कॉन्टैक्ट में आ गए तो तुरंत हाथ धोए और अपने हाथों को आंखो के आसपास न ले जाएं। आँखें बार बार धोएं तथा हाथों को साबुन से बार बार धोना चाहिए। इतनी सावधानी अगर बरतेंगे, तो आपको यह बीमारी होने की संभावना काफी कम हो जाएगी। अब इसमें खास सावधानी यह है कि यदि आराम न आ रहा हो तो तुरंत अपने आंख से डॉक्टर से मिलें और उनको दिखाने के बाद ही कोई दवाएं लेना प्रारंभ करें।