प्रयागराज।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में साहित्य संगम के सौजन्य से विज्ञान परिषद सभागार में आज अमेरिका निवासी प्रवासी विदुषी डॉ बीना शर्मा को न्यायमूर्ति श्री सुधीर नारायण ने सम्मानित किया। डॉ बीना शर्मा ने श्री विद्या और सनातन धर्म पर विशेष शोध किया है।
स्वागत करते हुए ज्योतिषाचार्य डॉ रामनरेश त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा प्रयाग की धरती से मिलती है, फिर उसकी सुगंध विश्व भर में फैलती है।
डॉ बीना शर्मा का परिचय देते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने समाजशास्त्र एवं नृत्य कला से एमए किया है । वह एक सुप्रसिद्ध कथक नृत्यांगना हैं। फ्लोरिडा के हिन्दू विश्वविद्यालय से शोध किया जिसमें उनका सहयोग रहा । डॉ बीना ने ऑस्ट्रेलिया में रहकर शिव शक्ति की उपासना की और उसमें सारी शक्तियों को समाहित किया।
डॉ बीना ने अपने उद्बोधन में कहा कि दैवीय कृपा से उनका शोध कार्य संभव हुआ। शिव शक्ति के बिना अधूरे हैं। आदिशक्ति त्रिपुर सुदंरी की उपासना से उन्हें आत्मानुभूति हुई और मार्ग दर्शन होता रहा।
विज्ञान परिषद के प्रधानमंत्री डॉ शिव गोपाल मिश्र ने बीना शर्मा के शोध की सराहना की। अध्यक्षता के बी पांडे ने की। धन्यवाद ज्ञापन आलोक चतुर्वेदी ने और संचालन देवब्रत द्विवेदी ने किया।
इस अवसर पर राम नरेश पिंडिवास, डॉ गोविंद राजन, डॉ शान्ति चौधरी,बजरंग गिरि,डॉ सुगंधा,व्रतशील शर्मा,प्रबोध मानस समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।