श्री रामदास गौड़ स्मृति व्याख्यान सम्पन्न
प्रयागराज।
विज्ञान परिषद् प्रयाग के तत्वावधान में 6 फरवरी 2021 को आयोजित श्री रामदास गौड़ स्मृति व्याख्यान के अंतर्गत सी डी आर आई लखनऊ के वैज्ञानिक डा प्रदीप श्रीवास्तव ने साइन्टून और साइन्टूनिकी विषय पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो कृष्ण बिहारी पाण्डेय ने की।
डा श्रीवास्तव ने साइंटून विधा के आरंभ और इसे राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दिलाने के लिए उनके द्वारा किये गये अथक प्रयासों के बारे में विस्तार से चर्चा की।उन्होंने बताया कि किस तरह एक साइंटून के माध्यम से किसी वैज्ञानिक तथ्य को व्यंगात्मक तरीके से प्रस्तुत करके आम जनता को जागरूक किया जा सकता है।उन्होंने कोरोना ,मसालों,औषधियोंआदि से संबंधित साइंटून भी दिखाए।
कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो पाण्डेय ने कहा कि आज हमें प्राचीन भारत के ज्ञान विज्ञान को जन जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है। उन्होंने डा श्रीवास्तव को उनके भाषण के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम का आरंभ रामदास गौड़ के चित्र पर पुष्पांजलि से हुआ। डा राजेन्द्र प्रसाद मिश्र ने वक्ता का परिचय दिया।प्रो के के भूटानी ने धन्यवाद ज्ञापित किया और देवव्रत द्विवेदी ने कार्यक्रम का संचालन किया।
इस अवसर पर डा शिव गोपाल मिश्र,डा अर्चना पाण्डेय डा शान्ति चौधरी डा दिनेश मणि डा शारदा सुंदरम् विजय चितौरी शंकर लाल डा सुनन्दा दास सहित अनेक लोग उपस्थित थे।