रायबरेली।
निराला जयंती के अवसर पर “निराला स्मृति संस्थान, मुरई का बाघ, डलमऊ, रायबरेली” ने डॉ शान्ति चौधरी को वर्ष 2020 का मनोहर देवी स्मृति सम्मान आज प्रदान किया ।
डॉ शान्ति चौधरी को यह सम्मान उनके द्वारा राष्ट्र भाषा हिंदी के प्रचार- प्रसार द्वारा जान-गण-मन मे सृजनात्मक भूमिका के निर्वाहन एवं दीर्घकालिक उत्कृष्ट साहित्य सेवा के लिए प्रदान किया गया।
इस अवसर पर देशभर से आये अनेक विद्वजन उपस्थित रहे ।