Home / Slider / भारत की पहली मार्शल आर्ट फिल्म का टीजर रिलीज

भारत की पहली मार्शल आर्ट फिल्म का टीजर रिलीज

भारत और चीन के साझे फिल्म निर्माण समझौते के तहत बनी फिल्म इन्टर द गर्ल ड्रैगन का टीजर रिलीज हो गया है। ब्रूस ली की 80वीं सालगिरह पर रिलीज इस टीजर को लेकर फिल्म के निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने बताया की यह भारत की पहली मार्शल आर्ट पर आधारित फिल्म है। इसे उन्होने अपनी अत्यंत महत्वाकांक्षी फिल्म भी बताया है। टीजर देखकर कहा जा सकता है इस फिल्म से  राम गोपाल वर्मा एक बार फिर से हिन्दी सिनेमा में अपनी खोई हुई पहचान वापस पा सकते हैं। उनकी पिछली कुछ फिल्में बाक्स आफिश पर मजबूत मौजूदगी दर्ज कराने में असफल साबित हुई थी।

Check Also

Brahmachari Girish Ji was awarded “MP Pratishtha Ratna”

Brahmachari Girish Ji was awarded “Madhya Pradesh Pratishtha Ratna” award by Madhya Pradesh Press Club ...