लखनऊ :
लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने गुरुवार को एक वीडियो जारी कर जनता से अपील की है। सुजीत पांडेय ने कहा कि जनता किसी भी स्थिति में घर से बाहर ना निकले, जब तक बड़ी मेडिकल इमरजेंसी ना हो।
यह भी कहा है कि इमरजेंसी की स्थिति में भी बाहर न आयें। इमरजेंसी की स्थिति में 112 पर कॉल कर के बतायें। हम आपके पास आयेंगे और आप की मदद करेंगे।
उन्होंने कहा कि आवश्यकता की वस्तुओं की आपूर्ति अभी व्यवस्थित हो गयी है। चिकित्सकों और स्वच्छता कर्मियों को लॉक डाउन में आपके लिए लगाया गया है। उनके लिए पास की व्यवस्था की गयी है।
उन्होंने कहा कि दुकानों को सुबह 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक खोला जा रहा है। आप सभी लोग अपने घरों के पास की दुकानों में ही जाएं। एक या दो संख्या में जाये। एक दूसरे से दूरी बनाकर रखे। मेरी यही प्रार्थना है।