Home / Slider / मशहूर शायर 70 वर्षीय राहत इंदौरी का कोरोना से निधन

मशहूर शायर 70 वर्षीय राहत इंदौरी का कोरोना से निधन

इंदौर।

भारत के मशहूर शायर राहत इंदौरी का कोरोना से निधन हो गया है। वह 70 वर्ष के थे। राहत इंदौरी कल रात से आईसीयू में भर्ती थे।

राहत इंदौरी को मध्य प्रदेश के इंदौर में कल रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके बेटे सतलज केे अनुसार राहत इंदौरी (70) को इंदौर के ऑरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया  जो एक Covid स्पेशल अस्पताल है। आज शाम उनका निधन हो गया।

राहत इंदौरी ने कल रात ट्वीट किया था कि ‘कोविड के शुरुआती लक्षण दिखने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं, दुआ कीजिए जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं। एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फोन न करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी।

अस्पताल के चेस्ट विभाग के प्रमुख डॉ. रवि डोसी ने बताया कि इंदौरी के दोनों फेफड़ों में निमोनिया मिला है। सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें ICU में रखा गया था और रात में ही ऑक्सीजन दी जा रही थी।

राहत इंदौरी के बेटे और युवा शायर सतलज राहत ने बताया कि Covid-19 के प्रकोप के कारण उनके पिता पिछले कई महीने से घर में ही थे। इंदौरी को पिछले पांच दिन से बेचैनी महसूस हो रही थी और डॉक्टरों की सलाह पर जब उनके फेफड़ों का एक्स-रे कराया गया, तो इनमें निमोनिया की पुष्टि हुई। बाद में जांच में वह कोरोना वायरस से भी संक्रमित पाये गये थे।

सतलज केे अनुसार ने उनके पिता हृदय रोग और मधुमेह सरीखी पुरानी बीमारियों से पहले ही जूझ रहे थे।

Check Also

“Glaucoma/समलबाई में दर्द होता है, आंखें लाल हो जाती हैं”: Dr Kamaljeet Singh

Dr Kamal Jeet Singh Medical Director,  Centre for Sight Prayagraj संबलबाई यानी Glaucoma आंख में प्रेशर के ...