Home / Slider / राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर जी के व्यक्तित्व पर चर्चा

राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर जी के व्यक्तित्व पर चर्चा

 

आज हिन्दी पखवाड़े के सातवे दिन कवयित्री बहनों ने अपने भावों की अभिव्यक्ति की प्रसिद्ध कवि, लेखक, निबंधकार रामधारी सिंह दिनकर जी के व्यक्तित्व पर

प्रयागराज।

राष्ट्रीय महिला रचनाकार मंच के तत्वावधान में हिन्दी पखवाड़े के अंतर्गत 2 सितम्बर से हिन्दी भाषा के सम्मान मे एक विशेष आयोजन का शुभारंभ किया गया है जो 14 सितंबर तक लगातार हिन्दी साहित्य के किसी न किसी पुरोधा कवि लेखकों के व्यक्तित्व पर आधारित रहेगा। 2 ता से चल रहे इस आयोजन के अन्तर्गत हरिवंश राय बच्चन, सुभद्रा कुमारी चौहान, सूर्यकांत निराला मैथिली शरण गुप्त धर्मवीर भारती जयशंकर प्रसाद के व्यक्तित्व पर काव्य सृजन कर रही देश विदेश की महिलाओं ने आज 8 सितम्बर को राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर के व्यक्तित्व पर काव्य सृजन करते हुए इस आयोजन को सफल बनाया। *जिसका संयोजन कवयित्री रचना सक्सेना ने किया और अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता एवं रंगकर्मी ऋतन्धरा मिश्रा जी ने की।* बहराइच से रुचि मटरेजा एवं प्रयागराज की चेतना सिंह ने इस आयोजन मे संयुक्त संचालन द्वारा कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये। । इस अवसर पर देश विदेश की अनेक कवयित्री बहनों ने अपनी सुंदर सुंदर रचनाओं की प्रस्तुतियां दी। इस आयोजन में आज संतोष मिश्रा दामिनी, मीरा सिन्हा, इंदु सिन्हा, संदीपिक चठ्ठा, राशिमीना दुष्यंत जैन, शिवानी मिश्रा, अर्विना गहलोत, अनामिका अमिताभ, स्नेहा उपाध्याय,, डा.पूर्णिमा मालवीय, कुसुम खरे, ऊषा सक्सेना, कृतिका मालवीय, रचना सकसेना, रूचि मटरेजा, श्रृंखला शुक्ला, नीना मोहन, मधु पाठक, नीलम रावत, उपासना पाण्डेय डा. सरला सिंह आदि ने अपनी लेखनी चलाकर आयोजन को सफल बनाया।

रचना सक्सेना

Check Also

No judicial work to Mr. Justice Yashwant Varma…: “हम कूड़ेदान नहीं हैं”: इलाहाबाद उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन

जस्टिस वर्मा नकदी मामले में SC ने जारी किया स्पष्टीकरण, कहा, “अभी ट्रांसफर नहीं हुआ” ...