प्रयागराज।
राष्ट्रीय महिला रचनाकार मंच के तत्वावधान में हिन्दी पखवाड़े के अंतर्गत 2 सितम्बर से हिन्दी भाषा के सम्मान मे एक विशेष आयोजन का शुभारंभ किया गया है जो 14 सितंबर तक लगातार हिन्दी साहित्य के किसी न किसी पुरोधा कवि लेखकों के व्यक्तित्व पर आधारित रहेगा।
इस आयोजन के अन्तर्गत हरिवंश राय बच्चन, सुभद्रा कुमारी चौहान, सूर्यकांत निराला मैथिली शरण गुप्त के व्यक्तित्व पर काव्य सृजन कर रही देश विदेश की महिलाओं ने आज 7 सितम्बर को प्रसिद्ध कवि लेखक निबंधकार एवं उपन्यासकार जयशंकर प्रसाद जी के व्यक्तित्व पर काव्य सृजन करते हुऐ इस आयोजन को सफल बनाया। *जिसका संयोजन कवयित्री रचना सक्सेना ने किया और अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता एवं रंगकर्मी ऋतन्धरा मिश्रा जी ने की।* बहराइच से रुचि मटरेजा एवं प्रयागराज की चेतना सिंह ने इस आयोजन मे संयुक्त संचालन द्वारा कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये। । इस अवसर पर देश विदेश की अनेक कवयित्री बहनों ने अपनी सुंदर सुंदर रचनाओं की प्रस्तुतियां दी।
इस आयोजन में मीना दुष्यंत जैन, शिवानी मिश्रा, अर्विना गहलोत, अनामिका अमिताभ, स्नेहा उपाध्याय, डा.पूर्णिमा मालवीय, मीरा सिन्हा, इन्दु सिन्हा, नीना मोहन,
संदीपिका चठ्ठा, राशि, नंदिता सोनी, डा.उपासना पाण्डेय, दीप्ति परिहार, अंकिता यादव
डा.सरला सिंह, रूचि मटरेजा
संतोष मिश्रा, मधु पाठक
उर्वशी उपाध्याय आदि अनेक कवयित्री बहनों नें शिरकत की।
रचना सक्सेना