Home/Slider/दुपट्टा खींचने के आरोपी एडवोकेट के खिलाफ एफआईआर
दुपट्टा खींचने के आरोपी एडवोकेट के खिलाफ एफआईआर
महिला से गाली गलौज, दुपट्टा खींचने के आरोपी अधिवक्ता पर हुई एफआईआर
प्रयागराज।
हाईकोर्ट के गेट नंबर आठ के पास महिला से गाली गलौज, दुपट्टा खींचने के मामले में कैंट पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी अधिवक्ता राम बहादुर गुप्ता के खिलाफ छेड़छाड़ व गालीगलौज के आरोप में केस दर्ज किया गया है। शुक्रवार की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
घटनाक्रम के संबंध में हाईकोर्ट मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन की ओर से बार एसोसिएशन को शिकायती पत्र भी भेजा गया। इसमें बताया गया कि हाईकोर्ट के ही एक कर्मचारी की पत्नी अपने पति को छोड़ने आई थी। लौटते वक्त उनकी स्कूटी एक अधिवक्ता की कार से टकरा गई, जिसके बाद हुए विवाद में ही उनसे धक्कामुक्की की गई और दुपट्टा भी खींचा गया।
इस मामले में शुक्रवार देर रात कैंट पुलिस की ओर से रिपोर्ट दर्ज की गई। तहरीर में बताया गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर हुए ट्वीट के संबंध में जांच पर पाया गया कि आरोपी अधिवक्ता की ओर से हाईकोर्ट कर्मचारी की पत्नी के प्रति आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया। साथ ही उनका दुपट्टा खींच लिया गया।
एसीपी सिविल लाइंस श्वेताभ पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।