श्रेष्ठ कार्य करने पुलिसकर्मी सम्मानित
कमिश्नरेट की प्रथम वर्षगांठ
पुलिस कमिश्नरेट को और बेहतर बनाने का संकल्प
ए अहमद सौदागर
लखनऊ।
राजधानी लखनऊ के कमिश्नरेट की प्रथम वर्षगांठ शुक्रवार शाम रिजर्व पुलिस लाइन में पूरे उत्साह के साथ मनाई गई।
इस मौके पर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने अपराधों में गिरावट होने की बात बताई तथा स्मारिका किताब का विमोचन किया।
इस दौरान उन्होंने सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
साथ ही अधीनस्थों को पुलिसिंग और बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया।
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसकर्मियों ने मेहनत और लगन से कार्य करने में सफलता प्राप्त करने कामयाब रहे।
पुलिस कमिश्नरेट के एक वर्ष पूरे होने के मौके पर पुलिस लाइन में पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने सराहनीय करने करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
वहीं महिला पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित कर उनका होशला बढ़ाया।
इस मौके पर राजधानी लखनऊ संयुक्त पुलिस आयुक्त नवीन अरोरा के अलावा सभी क्षेत्रों के डीसीपी एसीपी व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कोरोनावायरस जैसी फैली बीमारी को गीत के माध्यम से जागरुक किया।