Home / पोस्टमार्टम / FMCG आउटलेट के तीन कर्मचारियों पर 39 लाख की गड़बड़ी के आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मामला

FMCG आउटलेट के तीन कर्मचारियों पर 39 लाख की गड़बड़ी के आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मामला

ठाणे. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक योग गुरु के FMCG आउटलेट के तीन कर्मचारियों के खिलाफ 39 लाख रुपये तक का गबन करने का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने आउटलेट के प्रबंधक समेत 3 लोगों पर दर्ज किया मामला

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि कोल्सेवादी पुलिस ने आउटलेट के प्रबंधक आनंद शर्मा, ऑपरेटर अल्का यादव और सेल्समैन रमाकांत प्रजापति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। स्टोर के एरिया सेल्स मैनेजर की शिकायत के अनुसार, तीनों ने जनवरी 2017 से नवंबर 2019 के बीच 39.24 लाख रुपये की गड़बड़ी की।

उन्होंने बताया कि तीनों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 381 और धारा 480 का मामला दर्ज किया गया है और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।

Check Also

“कदम्ब एक औषधीय वृक्ष है, बहेड़ा-पीपल- देवदारु-ताल-तिलक और तमाल भी वृक्ष हैं”

“रामायण में वर्णित पेड़ पौधों के सामाजिक सरोकार” भाग – तीन प्रबोध राज चन्दोल  संस्थापक, ...