विद्यांत में स्पोर्ट्स फेस्ट
डॉ दिलीप अग्निहोत्री
लखनऊ।
विद्यांत हिन्दू पीजी कॉलेज में स्पोर्ट फेस्ट का आयोजन किया गया। चारबाग रेलवे स्टेडियम में आयोजित इस फेस्ट का उद्घाटन प्राचार्या प्रो धर्म कौर ने किया।
उन्होंने कहा कि विद्यर्थियो के व्यक्तित्व विकास में पढ़ाई के साथ साथ स्पोर्ट्स का भी योगदान होता है। विद्यांत हिन्दू पीजी कॉलेज में इन दोनों पर ध्यान दिया जाता है। स्पोर्ट फेस्ट के माध्यम से विद्यर्थियो को जागरूक बनाने का प्रयास किया जाता है। स्पोर्ट फेस्ट के संयोजक विभागाध्यक्ष डॉ आरके यादव और सह संयोजक विमल कुमार थे। समापन पर प्रो धर्म कौर के अलावा पूर्व राज्य मंत्री डॉ सुरभि शुक्ला,चीफ प्रॉक्टर डॉ अमित वर्धन,शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ मनीष श्रीवास्तव, सांस्कृतिक सचिव व मीडिया प्रभारी डॉ ध्रुव कुमार त्रिपाठी,डॉ दीप किशोर श्रीवास्तव,डॉ शशिकांत त्रिपाठी,डॉ आलोक भरद्वाज,डॉ श्रवण कुमार गुप्ता,डॉ नरेंद्र सिंह,डॉ हनीफ,डॉ अभिषेक वर्मा ने विजेताओं को पुरष्कृत किया। फेस्ट में शिक्षकों की भी मनोरंजक दौड़ हुई। जिसके दो वर्गों में क्रमशः डॉ बी बी यादव और डॉ दिनेश मौर्य विजेता रहे। इस दौरान विद्यांत मेमोरियल अन्तर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट, सहित अनेक एथेलेटिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
बालक वर्ग में 100 मीटर में अमनदीप दूसरे तथा शिवम तीसरे स्थान पर, 200 मीटर में अमन दूसरे तथा राकेश तीसरे स्थान पर रहे, 400 मीटर में अभिषेक दूसरे तथा किशन तीसरे स्थान पर रहे। बालिक वर्ग में 100 मीटर में संजू दूसरे तथा सोनाली तीसरे स्थान पर, 200 मीटर में ज्योति दूसरे तथा सोनाली तीसरे स्थान पर, 400 मीटर में ज्योति दूसरे तथा संजू तीसरे स्थान पर रही। 1600 मीटर बालक वर्ग में किशन प्रथम, मनदीप दूसरे तथा अभिषेक मिश्रा तीसरे स्थान पर रहे। लंबी कूद में अमन और सोनाली प्रथम रहे ।
गोला फेंक और चक्का फेंक में रोशन और स्वाति सिंह प्रथम रहे। शतरंज में अमनदीप और सिमरन वाही विजेता तथा रोहित और सिमरन सिंह उपविजेता रहे। कैरम में गणेश आर्य और सिमरन सिंह विजेता तथा आकाश और सिमरन वही उपविजेता रहे। क्रिकेट में शिया कॉलेज विजेता और मुमताज़ उपविजेता रहे।