आखिर जिसका अंदेशा था वह सामने आ गया
धनंजय सिंह की मुश्किलें बढ़ी, परिवार में बौखलाहट
ए अहमद सौदागर
लखनऊ।
आखिर जिसका अंदेशा था वह सामने आ गया। पुलिस मुठभेड़ में मारा गया गिरधारी जाते-जाते ऐसा सुबूत दे गया कि जौनपुर जिले के पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत कई नामी-गिरामी माफियाओं में खलबली मच गई। हालांकि इससे पहले यानी छह जनवरी 2021 को विभूतिखंड क्षेत्र स्थित कठौता चौराहे पर जनपद मऊ निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या के बाद से मृतक की पत्नी रानू सिंह बेबाक बोल पड़ी थी कि उसके पति की जान लेने में पूर्व सांसद धनंजय सिंह का हाथ है।
इस मामले में छह जनवरी से लेकर 20 फरवरी तक सिर्फ एक बाहुबली का नाम चर्चा में रहा, लेकिन सीजेएम कोर्ट में इंस्पेक्टर विभूतिखंड चन्द्रशेखर सिंह ने शनिवार को पूर्व सांसद धनंजय सिंह के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी कराने के लिए अर्जी डाली। सुनवाई के बाद सीजेएम ने इसका आदेश जारी कर दिया। अदालत आदेश जारी होते ही पुलिस धनंजय सिंह की गिरेबान तक पहुंचने के लिए ताबड़तोड़ दबिश दी लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।
अजीत हत्याकांड के मामले ने फिलहाल पूरे कठौता चौराहा वासियों को हिलाकर रख दिया था।
सूत्र यह भी बताते हैं कि जैसे ही नाम खुलकर सामने आया कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह की मुश्किल भरी धड़कने तेज तेज हो गई और परिवार में बौखलाहट मच गई।
सुबूत मिलते ही धनंजय पर कसा शिकंजा
जौनपुर सहित लखनऊ की हवेलियों पर छापे
पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड में जुटी पुलिस ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर धीरे-धीरे शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
शनिवार को अदालत से गैरजमानती वारंट जारी के आदेश मिलते ही लगातार धनंजय और उनके कुछ करीबियों के यहां भी दबिश दी लेकिन पुलिस के हत्थे नहीं लगे।
सूत्र बताते हैं कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने परिवारीजनों को उन्हें पेश करने की हिदायत दी गई है।
जानकार सूत्रों की मानें पूर्व सांसद धनंजय सिंह की कॉल डिटेल खंगालने के बाद पुलिस ने यह छापेमारी शुरू की।
यह भी बताया जा रहा है कि धनंजय पर हाथ डालने से पहले पुलिस की पूरी कोशिश है कि उनके खिलाफ कुछ और पुख्ता सुबूत हासिल कर लिए जाएं।
पुलिस सूत्रों का मानना है कि इस समय धनंजय कहां हैं और किन लोगो के पास शरण लिए हुए हैं उनके करीबियों से पूछताछ में सुबूत मिल सकते हैं।
वहीं अजीत हत्याकांड के मामले में फरार चल रहे पश्चिमी उत्तर प्रदेश का राजेश तोमर, रवि यादव, बंटी उर्फ मुस्तफा व अंकुर उर्फ शिवेंद्र सिंह की तलाश में पुलिस लगातार दिल्ली और मुंबई में दबिश दे रही है, लेकिन वे अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके।
Ghoomta Aina | Latest Hindi News | Breaking News घूमता आईना | News and Views Around the World
Ghoomta Aina | Latest Hindi News | Breaking News घूमता आईना | News and Views Around the World