*लॉकडाउन*
रुचि मटरेजा
पहले होड़ का इन्फेक्शन था,
कि तेरी साड़ी मेरी साड़ी से सफेद कैसे,
तू बम बनायेगा तो मैं एटम बम बनाऊंगा,
तू जेट बनाएगा तो मैं फाइटर बनाऊंगा,
तू क्रोध करेगा तो मैं विनाश करूंगा।
अभी कोविड 19 का इन्फेक्शन हैं,
तू मुझे छुयेगा तो मैं तेरे मे पूरा उतर जाऊँगा,
जहाँ मैंने छुआ हैं वहाँ छुयेगा तो मैं बिना बताये ही तेरे अन्दर आ जाऊंगा,
तू प्रिकॉशन नहीं लेगा तो हवा द्वारा भी तेरे मे समा जाऊँगा।
होड़ का चरम तो देखिये, तेरी दोनों ऑख फोड़ने के लिए अपनी एक ऑख फोड़ लेगें,
अपनी तरक्की के बजाये
अपने अंत का खाका तैय्यार कर लेगें।
हे मानव! तू बुद्धिमान था, परम पद तक पहुंच सकता था,
परन्तु तुने महा प्रलय का खाका तैय्यार कर लिया,
अभी मुँह ढककर अपने घरों मे कैद है,
अपने आप को ही अपने हाथों से बंधक बना लिया।
रुचि मटरेजा
बहराइच