Home / Slider / लखनऊ में चाकू मारकर छात्रा को किया घायल

लखनऊ में चाकू मारकर छात्रा को किया घायल

ट्रामा सेंटर में भर्ती, हालत गंभीर

चिनहट में हुई घटना 

ए अहमद सौदागर

लखनऊ।

राजधानी लखनऊ में बेखौफ हमलावरों का सिलसिला थम नहीं रहा। चिनहट थाना क्षेत्र के कमता स्थित वासुदेव नगर में सोमवार को एक सिरफिरे युवक ने एक छात्रा का गला रेतकर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में घायल छात्रा को ट्रामा सेंटर भेजा, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस मामले की छानबीन कर आरोपी की तलाश में उसके संभावित ठिकानों पर दबिश देने का दावा कर रही है, लेकिन अभी तक वह पुलिस की पकड़ से दूर है।


जानकारी के मुताबिक जनपद महाराजगंज निवासी छात्रा काव्या उर्फ पूजा चिनहट थाना क्षेत्र के ममता के पास वासुदेव नगर स्थित एक हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही है।


बताया जा रहा है कि सोमवार की दोपहर बाद उसका  एक पुराना परिचित युवक मिलने आया। किसी बात को लेकर युवक और छात्रा के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते बेखौफ युवक ने छात्रा के गले पर किसी धारदार हथियार से वार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया और मौके से भाग निकला।

छात्रा की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि छात्रा खून से लथपथ होकर कमरे में तड़प रही थी।
यह माजरा देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
इस्पेक्टर अपराध मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घर छात्रा को ट्रामा सेंटर भेजा गया है।
इस्पेक्टर के मुताबिक छात्रा अभी कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है होश आने पर उससे पूरी जानकारी एकत्र कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल खबर लिखे जाने तक हमलावर के नाम पता नहीं मिल सके थे।

Check Also

“एक पेड़ मां और पिता के नाम ”: भारत विकास परिषद की पहल

“एक पेड़ मां और पिता के नाम ” भारत विकास परिषद का पौधरोपण अभियान प्रधानमंत्री ...