Home / Slider / लखनऊ में लामार्ट की छात्रा ने की आत्महत्या

लखनऊ में लामार्ट की छात्रा ने की आत्महत्या

  •    लखनऊ। मम्मी की डांट से नाराज लामार्ट गर्ल्‍स कॉलेज की छात्रा ने अपार्टमेंट की पांचवी मंज‍िल से कूदकर जान दे दी। छात्रा ने सुसाइड नोट भी ल‍िखा है। लामार्ट गर्ल्‍स कॉलेज में कक्षा आठवीं की छात्रा शिबानी राय चौधरी ने हुसैनगंज थाना क्षेत्र के आरिफ कोर्ट अपार्टमेंट की पांचवी मंजिल से कूदकर आत्‍महत्‍या कर ली।

परिजनों ने बताया क‍ि पढ़ाई में लापरवाही पर बुुुुधवार रात मां ने उसको डांटा था। मां की डांट से क्षुब्ध शिबानी ने रात करीब ढाई बजे अपार्टमेंट की बालकनी से छलांग लगा दी। पुलिस को मौके से  छात्रा का सुसाइड नोट म‍िला है। सुसाइड नोट मेें शिबानी ने ल‍िखा है, सॉरी मम्मा…।
शिबानी के पिता राहुल रॉय चौधरी सेना के रिटायर्ड मेजर हैं और वर्तमान में टीसीएस कम्पनी में कार्य करतेे हैंं, जबकि मांं एचडीएफसी बैैंक में मैनेजर हैं।

Check Also

उप्र राज्य एग्रो इंडस्ट्रियल कार्पोरेशन ने 44 महीने से वेतन नहीं दिया: कोर्ट हुई सख्त

  देयों के भुगतान को यूपी एग्रो की संपत्ति बेचने का ही विकल्प प्रयागराज। इलाहाबाद ...